facebookmetapixel
बढ़ते प्रदूषण से मांग कई गुना बढ़ी: दिल्ली-एनसीआर में एयर प्यूरीफायर और N95 मास्क की जोरदार बिक्रीब्रोकरेज का भरोसा बरकरार: 2026 में भी भारतीय शेयर बाजार की तेजी जारी रहने की उम्मीदभारतीय परिधान व फुटवियर उद्योग पर अमेरिकी टैरिफ बढ़ोतरी का ज्यादा असरराज्यों का पूंजीगत व्यय सुस्त: अप्रैल-अक्टूबर में सिर्फ 33.5% खर्च, केंद्र से काफी पीछेIMF की चेतावनी: भारत में ‘जॉम्बी कंपनियों’ की बढ़ती मौजूदगी, IBC में सुधार की जरूरतवैश्विक चुनौतियों के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती बरकरार: वित्त मंत्रालयWPL नीलामी में सबसे महंगी ​खिलाड़ी बनीं दी​प्ति शर्मा, यूपी वॉरियर्ज ने ₹3.20 करोड़ में खरीदानए सुधार पर काम कर रही नीति आयोग की समिति, लाइसेंस व्यवस्था खत्म कर नियम होंगे आसानभारत में जरूरी पूंजी का एक बड़ा हिस्सा गिफ्ट सिटी से आएगा: IFSCA चेयरमैन के राजारमनStock Market: नए ​शिखर को छूकर लौटे इंडेक्स, लगभग सपाट रहा बाजार

प्रीमियम न भरने से बंद हो चुकी पॉलिसियों के लिए LIC ने शुरू किया कैंपेन, ऐसे उठा सकते हैं फायदा

LIC ने बताया कि यह मुहिम उन पॉलिसीधारकों की मदद के लिए शुरू की गई है, जो किसी वजह से समय पर प्रीमियम नहीं भर पाए।

Last Updated- August 18, 2025 | 8:06 PM IST
LIC
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने उन पॉलिसीधारकों के लिए एक खास मुहिम शुरू की है, जिनकी बीमा पॉलिसी प्रीमियम न भर पाने की वजह से बंद हो गई थी। यह अभियान 18 अगस्त से शुरू होकर 17 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान पॉलिसीधारक अपनी लैप्स्ड पॉलिसी को दोबारा चालू कर सकते हैं और इसमें देरी शुल्क पर छूट भी पा सकते हैं।

LIC ने बताया कि यह मुहिम उन पॉलिसीधारकों की मदद के लिए शुरू की गई है, जो किसी वजह से समय पर प्रीमियम नहीं भर पाए। इस अभियान के तहत नॉन-लिंक्ड बीमा योजनाओं पर देरी शुल्क में 30 फीसदी तक की छूट दी जाएगी, जिसमें अधिकतम 5,000 रुपये तक की राहत मिल सकती है। हालांकि, पॉलिसी को दोबारा चालू करने के लिए कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी, जैसे कि पहला अनपेड प्रीमियम जमा होने की तारीख से पांच साल के अंदर पॉलिसी को रिवाइव करना होगा।

Also Read: LIC में हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में सरकार, शुरू करेगी रोडशो; ₹14,000- ₹17,000 करोड़ की होगी कमाई

कितनी छूट और किन योजनाओं पर?

इस मुहिम के तहत अलग-अलग प्रीमियम राशि पर छूट का प्रावधान है। अगर आपका प्रीमियम 1 लाख रुपये तक है, तो देरी शुल्क पर 30 फीसदी छूट मिलेगी, जिसकी अधिकतम सीमा 3,000 रुपये है। वहीं, 1 लाख से 3 लाख रुपये के बीच के प्रीमियम पर 30 फीसदी छूट दी जाएगी, जिसकी अधिकतम सीमा 4,000 रुपये है। अगर प्रीमियम 3 लाख रुपये से ज्यादा है, तो 30 फीसदी छूट के साथ अधिकतम 5,000 रुपये तक की राहत मिल सकती है। इसके अलावा, माइक्रो इंश्योरेंस प्लान्स पर देरी शुल्क में 100 फीसदी छूट दी जाएगी।

LIC ने साफ किया कि यह अभियान केवल उन पॉलिसियों के लिए है, जो प्रीमियम भुगतान की अवधि में लैप्स हुई हैं, लेकिन जिनका पॉलिसी टर्म अभी पूरा नहीं हुआ है। कंपनी ने पॉलिसीधारकों से अपील की है कि वे इस मौके का फायदा उठाकर अपनी पॉलिसी को चालू रखें, ताकि बीमा का पूरा लाभ मिल सके।

First Published - August 18, 2025 | 8:00 PM IST

संबंधित पोस्ट