facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

LIC Investment: शेयर बाजार में तेजी से LIC को हुआ बड़ा फायदा, बढ़ गई कई कंपनियों में हिस्सेदारी की कीमत

LIC का सबसे ज्यादा निवेश मुकेश अंबानी की कंपनियों में है, उसके बाद टाटा और अडानी समूह आते हैं

Last Updated- July 08, 2024 | 11:31 PM IST
LIC now preparing to enter health insurance business! Private companies will face tough competition LIC की अब हेल्थ इंश्योरेंस बिजनेस में एंट्री की तैयारी! प्राइवेट कंपनियों को मिलेगी कड़ी टक्कर

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने वित्तीय वर्ष 2023-2024 (वित्त वर्ष 24) के दौरान अपने सभी शीर्ष समूहों में हिस्सेदारी कम करके शेयर बाजार में तेजी का अधिकतम लाभ उठाया है। लेकिन, जोखिम कम करने के बाद भी, उसके शेष शेयरों का मूल्य सभी समूहों में काफी बढ़ गया है, जैसा कि शेयर बाजार फाइलिंग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार है।

LIC का सबसे ज्यादा निवेश मुकेश अंबानी की कंपनियों में है, उसके बाद टाटा और अडानी समूह आते हैं ( मार्च 2024 तक के शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार)। शीर्ष समूहों में LIC के निवेश की कुल संपत्ति ₹4.39 ट्रिलियन है, जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 37.5 प्रतिशत अधिक है।

LIC का सबसे ज्यादा निवेश मुकेश अंबानी की कंपनियों में था, जिसकी कुल संपत्ति ₹1.5 ट्रिलियन थी, जो पिछले साल की तुलना में 34.2 प्रतिशत अधिक है। हालांकि, LIC ने रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी को घटाकर 6.19 प्रतिशत कर लिया है, जो कि पिछले साल के 6.37 प्रतिशत से कम है।

इसी तरह, मार्च 2024 तक टाटा समूह की कंपनियों में LIC की हिस्सेदारी घटकर 4.05 प्रतिशत हो गई, लेकिन इसके मूल्य में बढ़ोतरी होकर ₹1.29 ट्रिलियन हो गई। जून तिमाही के लिए अभी तक शेयरहोल्डिंग डेटा उपलब्ध नहीं है।

शेयर बाजार में अब लिस्टेड LIC ने भी अदाणी समूह की कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 4.27 प्रतिशत से 3.76 प्रतिशत कर ली है।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि शेयर बाजार में तेजी के साथ, सरकार को विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा बनाने के लिए धन का उपयोग करने के लिए LIC में अपनी 96.5 प्रतिशत हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेचने पर विचार करना चाहिए।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सह-संस्थापक रामदेव अग्रवाल ने कहा, “केंद्र सरकार विभिन्न सरकारी उपक्रमों में अपने निवेश के साथ सोने की खदान पर बैठी है। अगर वह LIC में 20-25 फीसदी हिस्सेदारी बेचती है, तो वह बुनियादी ढांचा बनाने या अन्य कार्यों के लिए राशि का इस्तेमाल कर सकती है।”

 

First Published - July 8, 2024 | 10:52 PM IST

संबंधित पोस्ट