facebookmetapixel
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : आईटी व डिजिटल को बेहतर बनाने का लक्ष्यSBI चेयरमैन शेट्टी ने कहा: ECL अपनाने से बैंक के बही खाते पर सीमित असरAI दिग्गजों की भारत पर नजर, इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावाग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : साल 2026 में शुरू हो सकता है फिनटरनेटयूनीफाइड मार्केट इंटरफेस पर हो रहा काम, बढ़ती डिजिटल धोखाधड़ी बन रही बड़ी समस्या : RBI गवर्नरअमेरिकी सरकार के शटडाउन का व्यापार समझौते पर असर! हालात का जायजा ले रहा भारत: पीयूष गोयलसितंबर में दोगुना से ज्यादा बिके इलेक्ट्रिक यात्री वाहन, टाटा मोटर्स निकली आगेस्मार्टफोन निर्यात में बड़ी तेजी, सितंबर में अमेरिका को निर्यात हुआ तीन गुनाश्रम मंत्रालय नियामक नहीं, बनेगा रोजगार को बढ़ावा देने वाली संस्थाएफएमसीजी क्षेत्र की कंपनियों ने दिए राजस्व नरम रहने के संकेत

LIC Investment: शेयर बाजार में तेजी से LIC को हुआ बड़ा फायदा, बढ़ गई कई कंपनियों में हिस्सेदारी की कीमत

LIC का सबसे ज्यादा निवेश मुकेश अंबानी की कंपनियों में है, उसके बाद टाटा और अडानी समूह आते हैं

Last Updated- July 08, 2024 | 11:31 PM IST
LIC now preparing to enter health insurance business! Private companies will face tough competition LIC की अब हेल्थ इंश्योरेंस बिजनेस में एंट्री की तैयारी! प्राइवेट कंपनियों को मिलेगी कड़ी टक्कर

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने वित्तीय वर्ष 2023-2024 (वित्त वर्ष 24) के दौरान अपने सभी शीर्ष समूहों में हिस्सेदारी कम करके शेयर बाजार में तेजी का अधिकतम लाभ उठाया है। लेकिन, जोखिम कम करने के बाद भी, उसके शेष शेयरों का मूल्य सभी समूहों में काफी बढ़ गया है, जैसा कि शेयर बाजार फाइलिंग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार है।

LIC का सबसे ज्यादा निवेश मुकेश अंबानी की कंपनियों में है, उसके बाद टाटा और अडानी समूह आते हैं ( मार्च 2024 तक के शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार)। शीर्ष समूहों में LIC के निवेश की कुल संपत्ति ₹4.39 ट्रिलियन है, जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 37.5 प्रतिशत अधिक है।

LIC का सबसे ज्यादा निवेश मुकेश अंबानी की कंपनियों में था, जिसकी कुल संपत्ति ₹1.5 ट्रिलियन थी, जो पिछले साल की तुलना में 34.2 प्रतिशत अधिक है। हालांकि, LIC ने रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी को घटाकर 6.19 प्रतिशत कर लिया है, जो कि पिछले साल के 6.37 प्रतिशत से कम है।

इसी तरह, मार्च 2024 तक टाटा समूह की कंपनियों में LIC की हिस्सेदारी घटकर 4.05 प्रतिशत हो गई, लेकिन इसके मूल्य में बढ़ोतरी होकर ₹1.29 ट्रिलियन हो गई। जून तिमाही के लिए अभी तक शेयरहोल्डिंग डेटा उपलब्ध नहीं है।

शेयर बाजार में अब लिस्टेड LIC ने भी अदाणी समूह की कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 4.27 प्रतिशत से 3.76 प्रतिशत कर ली है।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि शेयर बाजार में तेजी के साथ, सरकार को विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा बनाने के लिए धन का उपयोग करने के लिए LIC में अपनी 96.5 प्रतिशत हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेचने पर विचार करना चाहिए।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सह-संस्थापक रामदेव अग्रवाल ने कहा, “केंद्र सरकार विभिन्न सरकारी उपक्रमों में अपने निवेश के साथ सोने की खदान पर बैठी है। अगर वह LIC में 20-25 फीसदी हिस्सेदारी बेचती है, तो वह बुनियादी ढांचा बनाने या अन्य कार्यों के लिए राशि का इस्तेमाल कर सकती है।”

 

First Published - July 8, 2024 | 10:52 PM IST

संबंधित पोस्ट