वित्त-बीमा

जियो क्रेडिट ने जुटाए 1,030 करोड़ रुपये

भारतीय रिजर्व बैंक में प्रमुख निवेश कंपनी के रूप में जियो फाइनैंशियल सर्विसिज पंजीकृत है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- May 27, 2025 | 11:22 PM IST

जियो फाइनैंशियल सर्विसिज की गैर बैंकिंग वित्तीय इकाई जियो क्रेडिट ने मंगलवार को तीन साल के परिक्वता वाले बॉन्ड से 7.08 प्रतिशत की दर पर 1,030 करोड़ रुपये जुटाए। इस इश्यू का बेस आधार 1,000 करोड़ रुपये था जबकि ग्रीन शू विकल्प 500 करोड़ रुपये था। हालांकि ऋण लेने वाले ने पूरी राशि नहीं जुटाई।

सूत्रों ने बताया कि सहज स्तर से थोड़ा अधिक प्रतिफल होने के कारण पूरी राशि नहीं जुटाई गई। इस महीने की शुरुआत में जियो क्रेडिट ने पहला बॉन्ड इश्यू जारी करके 1,000 करोड़ रुपये जुटाया था और इसने 2 साल व 10 माह की परिपक्वता वाले बॉन्ड को 7.19 प्रतिशत की कट ऑफ यील्ड पर बेचा था। इस इश्यू का आधार मूल्य 500 करोड़ रुपये और ग्रीन शू विकल्प 500 करोड़ रुपये था। 

कंपनी ने पहली बार वाणिज्यिक पेपर जारी करके मार्च में राशि जुटाई थी।  इस दौरान कंपनी ने वाणिज्यक पेपर को तीन माह की अवधि के लिए 7.80 प्रतिशत की दर पर बेचकर 1,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। भारतीय रिजर्व बैंक में प्रमुख निवेश कंपनी के रूप में जियो फाइनैंशियल सर्विसिज पंजीकृत है। यह कंपनी ग्राहकों को वित्तीय सेवाएं देने वाली इकाइयों जैसे जियो क्रेडिट, जियो इंश्योरेंस ब्रोकिंग, जियो पेमेंट सोल्यूशन, जियो लीजिंग सर्विसस, जियो फाइनैंशियल प्लेटफॉर्म ऐंड सर्विस आदि के जरिये वित्तीय सेवा कारोबार का संचालन करती है। 

First Published : May 27, 2025 | 10:52 PM IST