facebookmetapixel
रेल मंत्रालय का बड़ा कदम: NMP 2.0 में मुद्रीकरण से 2.5 लाख करोड़ जुटाएगा रेलवे4 नए लेबर कोड आज से लागू: कामगारों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा, मौजूदा श्रम कानून बनेंगे सरलरुपये में तेज गिरावट: डॉलर के मुकाबले 89.5 के पार, बॉन्ड यील्ड में उछालसेबी बड़े सुधारों की तैयारी में: ब्रोकर और म्युचुअल फंड नियमों में बदलाव संभव, नकदी खंड में कारोबार बढ़ाने पर जोरभारतीय क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर बनकर अपोलो टायर्स को डबल डिजिट में ग्रोथ की आस: नीरज कंवर2025-26 में रियल एस्टेट में हर साल आएगा 5–7 अरब डॉलर संस्थागत निवेश!भारत-इजरायल स्टार्टअप सहयोग होगा तेज, साइबर सुरक्षा और मेडिकल टेक में नई साझेदारी पर चर्चासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: ITAT में CA और वकील को अब समान पात्रता मानदंडनई दवाओं पर 10 साल की एक्सक्लूसिविटी की मांग, OPPI ने कहा- इनोवेशन बढ़ाने को मजबूत नीति जरूरीइन्फ्रा और ऊर्जा क्षेत्र के दिग्गजों संग सीतारमण की बजट पूर्व बैठक में अहम सुझावों पर चर्चा

IRDAI: नियामक की बीमा सीईओ से मुलाकात

उद्योग के जानकारों के अनुसार पांडा के साथ आईआरडीएआई के अन्य वरिष्ठ अधिकारी सीईओ से दो अलग सत्रों में मुलाकात करेंगे।

Last Updated- June 05, 2024 | 11:07 PM IST
insurance sector

भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) के चेयरमैन देवाशीष पांडा भारत के बीमा उद्योग के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) से मुंबई में गुरुवार को मुलाकात करेंगे। इस दौरान बीमा सुगम और ‘सभी जगह कैशलेस’ की सुविधा लागू करने की समीक्षा होगी। उद्योग के जानकारों के अनुसार पांडा के साथ आईआरडीएआई के अन्य वरिष्ठ अधिकारी सीईओ से दो अलग सत्रों में मुलाकात करेंगे।

सूत्रों ने बताया कि नियामक बीमा सुगम को अंतिम चरण में लागू करने पर चर्चा करेगा। बीमा सुगम एक इलेक्ट्रॉनिक मार्केट प्लेस है जिसे कंपनी अधिनियम 2013 के तहत बनाया गया है। यह दरअसल आईआरडीएआई के बीमा ट्रिनिटी का हिस्सा है। नियामक की बीमा ट्रिनिटी के तहत बीमा विस्तार, बीमा वाहक और बीमा सुगम आते हैं।

बीमा सुगम के विनियमन के तहत कंपनी की शेयर होल्डिंग जीवन, स्वास्थ्य और जीवन बीमा कंपनियों में होगी। किसी भी एक कंपनी के पास नियंत्रक हिस्सेदारी नहीं रहेगी। सूत्रों के मुताबिक नियामक कंपनी के सीईओ की नियुक्ति के लिए चर्चा भी कर सकता है। मानदंडों के अनुसार कंपनी के बोर्ड के दो सदस्य नियामक की तरफ से नामित होंगे। नियामक के परामर्श से ही कंपनी के चेयरमैन और सीईओ की नियुक्ति की जाएगी।

नियामक ने बीमा सुगम परियोजना को शुरू करने के लिए जुलाई 2024 की समयसीमा तय की है। इसके लिए शुरुआती पूंजी का अनुमान 200 करोड़ रुपये है और बीमा सुगम के सृजन के लिए एक संचालन समिति का गठन किया गया है।

First Published - June 5, 2024 | 11:02 PM IST

संबंधित पोस्ट