facebookmetapixel
SME शेयर मामले में 26 लोगों पर सेबी की पाबंदी, ₹1.85 करोड़ का जुर्माना लगायाRupee vs Dollar: कंपनियों की डॉलर मांग से रुपये में कमजोरी, 89.97 प्रति डॉलर पर बंदGold-Silver Price: 2026 में सोने की मजबूत शुरुआत, रिकॉर्ड तेजी के बाद चांदी फिसलीतंबाकू कंपनियों पर नए टैक्स की चोट, आईटीसी और गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में भारी गिरावटम्युचुअल फंड AUM ग्रोथ लगातार तीसरे साल भी 20% से ऊपर रहने की संभावना2025 में भारती ग्रुप का MCap सबसे ज्यादा बढ़ा, परिवार की अगुआई वाला देश का तीसरा सबसे बड़ा कारोबारी घराना बनावित्त मंत्रालय का बड़ा कदम: तंबाकू-सिगरेट पर 1 फरवरी से बढ़ेगा शुल्कAuto Sales December: कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, ऑटो कंपनियों ने बेच डालें 4 लाख से ज्यादा वाहनकंपस इंडिया अब ट्रैवल रिटेल में तलाश रही मौके, GCC पर बरकरार रहेगा फोकसलैब में तैयार हीरे की बढ़ रही चमक, टाइटन की एंट्री और बढ़ती फंडिंग से सेक्टर को मिला बड़ा बूस्ट

IRDAI ने Bima Sugam समेत 7 नियमों को दी मंजूरी, एक ही जगह पर होगा बीमा से जुड़ी सारी समस्याओं का हल

बीमा सुगम के बोर्ड में कंपनी के स्वयं के अध्यक्ष और सीईओ के अलावा IRDAI के दो नामांकित व्यक्ति होंगे, जिन्हें IRDAI के परामर्श के बाद नियुक्त किया जाएगा।

Last Updated- March 23, 2024 | 12:36 PM IST
IRDAI

भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने अपनी 125वीं बोर्ड मीटिंग में 7 अन्य नियमों के साथ इलेक्ट्रॉनिक बीमा बाज़ार – ‘बीमा सुगम’ को मंजूरी दे दी है। इस फैसले के बाद से इंश्योरेंस खरीदने वालों के लिए काफी आसानी हो जाएगी। अब से इंश्योरेंस खरीदने के लिए लोगों को हर कंपनी की वेबसाइट या कंपनी के एजेंट्स से संपर्क ही एकमात्र रास्ता नहीं है। बीमा सुगम के जरिए एक ऐसा इंश्योरेंस इंफ्रास्ट्रक्चर मिलेगा जहां सभी इंश्योरेंस कंपनियों की जानकारी एक प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगी।

बीमा नियामक के बोर्ड ने ‘बीमा सुगम’ प्लेटफॉर्म को मंजूरी दे दी है, जहां पॉलिसीधारक प्रीमियम की तुलना कर सकते हैं और बीमा उत्पादों की एक पूरी रेंज को देखकर और अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Sovereign Gold Bond: रिकॉर्ड भाव पर मैच्योर हो रहा तीसरा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, फाइनल रिडेम्प्शन प्राइस 6,601 रुपये प्रति ग्राम

सभी तरह के बीमा होंगे लिस्ट

ये प्लेटफ़ॉर्म जीवन, स्वास्थ्य और सामान्य बीमा कैटेगरी के इंश्योरेंस को लिस्ट करने के लिए तैयार है। इस बार में आईआरडीएआई ने अपने बयान में कहा, “यह बाज़ार ग्राहकों, बीमाकर्ताओं, मध्यस्थों और एजेंटों सहित सभी बीमा हितधारकों के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन के रूप में काम करता है, जिससे इंश्योरेंस पॉलिसी से में पारदर्शिता और सहयोग को बढ़ावा मिलता है।”

बीमा उद्योग के लिए UPI जैसा

इससे पहले, IRDAI के अध्यक्ष ने बीमा सुगम को “बीमा उद्योग के लिए UPI जैसा” कहा था। फरवरी में जारी मसौदा नियमों में, कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत गठित बीमा सुगम को गैर-लाभकारी इकाई के रूप में नोट किया गया था, जहां उपभोक्ताओं से मंच की सेवाओं का लाभ उठाने के लिए शुल्क नहीं लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Post office schemes: कैसे काम करती हैं डाकघर स्कीम, कौन सी स्कीम आपके लिए रहेगी सबसे बढ़िया?

बीमा सुगम के बोर्ड में कंपनी के स्वयं के अध्यक्ष और सीईओ के अलावा IRDAI के दो नामांकित व्यक्ति होंगे, जिन्हें IRDAI के परामर्श के बाद नियुक्त किया जाएगा। बोर्ड ने विदेशी पुनर्बीमा शाखाओं के पंजीकरण और संचालन से संबंधित नियमों को भी अंतिम रूप दे दिया है।

First Published - March 23, 2024 | 12:36 PM IST

संबंधित पोस्ट