facebookmetapixel
आरक्षण के भंवर में फंसा महाराष्ट्र, ओबीसी संगठनों में नाराजगीविनिर्माण और हॉस्पिटैलिटी उद्योग ने GST भुगतान तंत्र और ITC पर सरकार से मांगा स्पष्टीकरणAdani Group, JSW, जिंदल पावर समेत 21 कंपनियां GVK Energy को खरीदने की रेस में शामिलAMC शेयर 6 महीने में ही हुए डेढ़ गुने, SIP और AUM ग्रोथ से मिली ताकतZupee ने 30% कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का किया ऐलान, ऑनलाइन गेमिंग बैन के चलते लिया फैसला4 महीने में निफ्टी की बढ़त का सबसे लंबा सिलसिला, 25,000 के पार निकलाCognizant ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, मजबूत बढ़ोतरी के दम पर वैश्विक टॉप IT कंपनियों में शामिलStock Market: अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता से निवेशकों का भरोसा बढ़ा, सेंसेक्स 124 अंक चढ़ा और निफ्टी 25,006 पर बंदमहिंद्रा और टाटा जैसी वाहन कंपनियों ने ग्राहकों को दिलाया भरोसा, सभी नई कारें E20 Fuel पर सुरक्षित चलेंगीGST कटौती और टैक्स राहत से 2027 तक 7% ग्रोथ पर लौट सकती है कारों की बिक्री, मारुति ने जताई उम्मीद

ऐसे निवेश, जिनमें नहीं है टीडीएस

Last Updated- December 10, 2022 | 7:21 PM IST

डेट इंस्ट्रमेंट में निवेश करते वक्त सावधानी बरते जाने की जरूरत है। ज्यादातर लोग इसमें निवेश करते वक्त रिटर्न की दर की तरफ ध्यान देते हैं जबकि कर दर ज्यादा महत्वपूर्ण पहलू है।
निवेशकों को अलग-अलग कर निर्धारण के साथ विभिन्न इंस्ट्रूमेंट्स पर ध्यान देने की जरूरत है। उदाहरण के लिए, टाटा कैपिटल गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर इश्यू, जो हाल ही में बंद हुआ, ने लगभग 12 फीसदी के सालाना रिटर्न की पेशकश की, लेकिन यह कर के दायरे में था।
अगर कर-मुक्त निवेश की इसके साथ तुलना की जाए तो दोनों को एक ही स्तर पर लाना होगा। अन्य पहलू है आय स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) का प्रावधान। 

वरिष्ठ नागरिकों, जिन्हें किसी तरह का कर चुकाने की जरूरत नहीं है, टीडीएस व्यवस्था को लेकर मुश्किल का सामना करना पड़ता है, क्योंकि उन्हें काटे गए कर की वापसी के लिए लंबे समय तक प्रतीक्षा करनी पड़ती है।
सामान्य निवेशकों के लिए भी टीडीएस को लेकर टैक्स रिटर्न फाइल करते वक्त कुछ प्रशासनिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन निवेशक को यह याद रखना बेहद जरूरी है कि अगर वह किसी टीडीएस के दायरे में नहीं आता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि इन निवेश पर कोई कर नहीं होगा।
आइए देखते हैं कुछ ऐसे इंस्ट्रूमेंट के बारे में जिनमें टीडीएस लागू नहीं है:
आवर्ती जमा
इस जमा में निवेशक को रकम कुछ खास महीनों या साल के लिए रखनी होती है। ऐसी जमा राशि पर रिटर्न दर पहले ही तय कर दिया जाता है। आवर्ती जमा के अंत में बैंक पूरा राशि ब्याज सहित निवेशक को वापस कर देता है। इस विकल्प को अपनाने वाले निवेशक टीडीएस के मोर्चे पर लाभान्वित होंगे।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी)
डेट क्षेत्र में यह बेहद लोकप्रिय निवेश विकल्प है। धारा 80 सी के तहत एनएससी में निवेश को कर लाभ हासिल है। एनएससी 6 साल की अवधि वाला इंस्ट्रमेंट है, जिसमें निवेशक एकमुश्त रिटर्न प्राप्त करने में सक्षम होता है।
चक्रवृद्धि ब्याज अर्द्धवार्षिक है। जब निवेश बड़ा हो तो संचय भी काफी अधिक होगा, क्योंकि इसमें चक्रवृद्धि दर पर इजाफा होता है।  इस निवेश से प्राप्त आय कर योग्य है और निवेशक को प्रत्येक वर्ष की प्राप्त आय को ‘अन्य स्रोतों से प्राप्त आय’ के तौर पर दिखाना होगा।
डाक घर जमा योजना
निवेशक के लिए इसी तरह का लाभ डाक घर की जमा योजनाओं से हासिल होता है। इनमें पोस्ट ऑफिस टाइम डिपोजिट के अलावा पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपोजिट शामिल हैं। 

जहां सामान्य बैंक में टाइम डिपोजिट पर टीडीएस लागू है वहीं डाक घर में ऐसे जमा पर इस तरह का कोई प्रावधान लागू नहीं है। डाक घर की मासिक आय योजना भी टीडीएस के दायरे से बाहर है।
जीरो कूपन बॉन्ड्स
कई जीरो कूपन बॉन्ड भी टीडीएस के दायरे से बाहर हैं। ये बॉन्ड अंकित मूल्य पर भुनाए जाते हैं। सामान्यतया इन बॉन्ड की समयावधि 10, 15 या 20 साल होती है। 
भविष्य निर्माण बॉन्ड्स ऐसे बॉन्ड का एक उदाहरण है जिसे नाबार्ड द्वारा जारी किया गया है। किसी इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी या कैपिटल फंड या सार्वजनिक क्षेत्र की किसी कंपनी द्वारा 1 जून, 2005 के बाद जारी किए गए बॉन्डों के लिए टीडीएस लागू नहीं है।
लेखक जाने-माने वित्तीय योजनाकार हैं।

First Published - March 8, 2009 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट