Mayank Gupta, co-founder and chief operating officer (COO), Zopper
इंश्योटेक प्लेटफॉर्म जोपर भारत से परे भी अपने कारोबार का विस्तार करेगी। जोपर मुख्यतौर पर उभरते बाजारों में विस्तार करेगी और भारत के बीमा क्षेत्र के दायरे के अनुरूप विस्तार करेगी। भारतीय बाजार में भी जोपर का ध्येय अगले दो से तीन वर्षों में ग्रास रिटर्न प्रीमियम (जीडब्ल्यूपी) में 50 से 60 फीसदी चक्रवृद्धि सालाना वृदि्ध दर (सीएजीआर) हासिल करना है।
जोपर के सह-संस्थापक व मुख्य कार्याधिकारी (CEO) मयंक गुप्ता ने कहा, ‘हम नए मार्केट को लेकर अपना विकल्प खुला रखते हैं लेकिन अभी हमारा मुख्य ध्येय भारतीय बाजार पर है। हमारा सालाना आधार पर जीडब्ल्यूपी वृद्धि 100 फीसदी है।’
उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि मार्च 2024 तक 30 करोड़ डॉलर पहुंच जाएंगे। हम अगले दो से तीन वर्षों के दौरान 50 फीसदी या 60 फीसदी सीएजीआर की वृद्धि दर को हासिल करने की योजना बना रहे हैं।’
इंश्योटेक जोपर का बी2बी वितरण पर केंद्रित था। इसकी योजना वितरण तंत्र का विस्तार करने और बैंकों, एनबीएफसी, ट्रैवल पोर्टल, ब्रांड्स व रिटेल क्रेडिट के साथ अपनी साझेदारी को मजबूत करने की है। कंपनी का परिचालन 1200 से अधिक शहरों में है। इसके 200 से अधिक साझेदार जोपर एपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि वे वितरण के चैनल को बेहतर कर सकें और नए बाजार तक पहुंच बना सकें।