बीमा

Insurance capital: पब्लिक सेक्टर की चार बीमा कंपनियों में 2023-24 में और पूंजी नहीं डालेगी सरकार, LIC भी शामिल

भारत में फिलहाल चार साधारण बीमा कंपनियां- न्यू इंडिया एश्योरेंस, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस, ओरिएंटल इंश्योरेंस और नेशनल इंश्योरेंस कंपनी हैं

Published by
भाषा   
Last Updated- August 27, 2023 | 4:03 PM IST

सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की चार साधारण बीमा कंपनियों में चालू वित्त वर्ष (2023-24) में और पूंजी नहीं डालेगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही है। उन्होंने कहा कि एक सरकारी गैर-जीवन बीमा कंपनी द्वारा चालू वित्त वर्ष में सरकार को लाभांश (dividend) देने की संभावना है और ये कंपनियां अपने ‘सॉल्वेंसी मार्जिन’ के लक्ष्य को पा सकेंगी।

सरकार ने पिछले साल तीन बीमा कंपनियों- नेशनल इंश्योरेंस कंपनी (LIC), ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी (Oriental Insurance Company) और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी (United India Insurance Company) में 5,000 करोड़ रुपये की पूंजी डाली थी। चालू वित्त वर्ष के बजट में बीमा कंपनियों में पूंजी निवेश उपलब्ध नहीं कराया गया है।

अधिकारी ने कहा, ‘हमें नहीं लगता कि फिलहाल पूंजी निवेश की जरूरत है। बल्कि, एक साधारण बीमा कंपनी इस साल डिविडेंड दे सकती है।’

न्यू इंडिया एश्योरेंस का परफॉर्मेंस अन्य बीमा कंपनियों के मुकाबले बेहतर

भारत में फिलहाल चार साधारण बीमा कंपनियां- न्यू इंडिया एश्योरेंस, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस, ओरिएंटल इंश्योरेंस और नेशनल इंश्योरेंस कंपनी हैं। इनमें केवल न्यू इंडिया एश्योरेंस ही अन्य से बेहतर स्थिति में है।

एक्स्ट्रा पूंजी बनाएं रखें बीमा कंपनियां, बुरे दौर में मिलेगी मदद: IRDAI

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने बीमा कंपनियों को संभावित दावा राशि के अलावा अतिरिक्त पूंजी बनाए रखने का आदेश दिया है। यह विषम परिस्थितियों में वित्तीय सहायता के रूप में कार्य करता है, जिससे कंपनी को सभी दावों का निपटान करने में मदद मिलती है।

ICRA को शुद्ध घाटे की आशंका

रेटिंग एजेंसी इक्रा (ICRA) के अनुसार, ज्यादातर सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों का ऊंचा सामूहिक अनुपात रहने की संभावना है जिससे उन्हें शुद्ध रूप से घाटा होगा। हालांकि, यह पिछले कुछ साल की तुलना में कम रहेगा।

First Published : August 27, 2023 | 4:03 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)