facebookmetapixel
किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछलाCorporate Actions Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में होगा धमाका, स्प्लिट- बोनस-डिविडेंड से बनेंगे बड़े मौके1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेBuying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिटBonus Stocks: अगले हफ्ते कॉनकॉर्ड और वेलक्योर निवेशकों को देंगे बोनस शेयर, जानें एक्स-डेट व रिकॉर्ड डेटIndiGo बढ़ा रहा अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी, दिल्ली से गुआंगजौ और हनोई के लिए शुरू होंगी डायरेक्ट फ्लाइट्स

UPI पर 30 करोड़ नए यूजर्स जोड़ने की तैयारी, बच्चों और घरेलू स्टाफ के लिए बनेगा अलग सिस्टम: NPCI

देश में विकसित इस पेमेंट प्लेटफॉर्म ने पिछले पांच वर्षों में 45 करोड़ से ज्यादा रिटेल उपभोक्ताओं के भुगतान करने के तरीके को पूरी तरह बदल दिया है।

Last Updated- April 15, 2025 | 12:28 PM IST
UPI/यूपीआई

भारत सरकार यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए करोड़ों नए लोगों को डिजिटल पेमेंट सिस्टम से जोड़ने की योजना बना रही है। इसके साथ ही देश इस घरेलू प्लेटफॉर्म को दुनियाभर में अपनाने के लिए भी आगे बढ़ाने की दिशा में भी तेजी से काम कर रहा है। समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के MD और CEO दिलीप अस्बे ने कहा कि UPI से 20 से 30 करोड़ अतिरिक्त भारतीयों को जोड़ने की योजना है, ताकि वे “कैश की आदत” को छोड़ सकें। उन्होंने कहा कि इसके लिए खासतौर पर बच्चों और घरेलू स्टाफ जैसे लोगों के लिए ‘डेलीगेटेड अकाउंट’ जैसी पहल की जा रही है, जिन्हें पारंपरिक बैंकिंग सेवाओं तक आसानी से पहुंच नहीं मिलती।

कुल डिजिटल ट्रांजैक्शन में UPI का हिस्सा 46%

देश में विकसित इस पेमेंट प्लेटफॉर्म ने पिछले पांच वर्षों में 45 करोड़ से ज्यादा रिटेल उपभोक्ताओं के भुगतान करने के तरीके को पूरी तरह बदल दिया है। अब लोग छुट्टियों से लेकर एक कप चाय तक का भुगतान स्मार्टफोन से UPI के जरिए कर रहे हैं। उपभोक्ता मर्चेंट के QR कोड स्कैन कर ₹1 से लेकर ₹5 लाख तक की राशि सीधे अपने बैंक अकाउंट से ट्रांसफर कर सकते हैं — और वो भी अब तक बिना किसी ट्रांजैक्शन फीस के। UPI की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि PwC रिपोर्ट के अनुसार, आज भारत दुनियाभर के कुल डिजिटल ट्रांजैक्शन में लगभग 46% हिस्सेदारी रखता है। बीते 12 वर्षों में देश में रिटेल डिजिटल भुगतान 90 गुना तक बढ़ा है।

Also read: Loan Foreclosure: EMI से छुटकारा, पर क्या क्रेडिट स्कोर पर पड़ेगा असर? जानें जल्दी लोन चुकाने के फायदे और नुकसान

अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार, NPCI और भारतीय रिजर्व बैंक जैसे तमाम हितधारक इस सफलता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भुनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। दिलीप अस्बे ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि प्रवासी भारतीयों के लिए रेमिटेंस को बेहद सस्ता और रियल-टाइम बनाया जाए।”

UPI का दुनियाभर में विस्तार

NPCI का फोकस अब UPI को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने पर है। इसके लिए डेलीगेटेड अकाउंट्स के साथ-साथ मल्टीलिंगुअल (बहुभाषी) और कन्वर्सेशनल चैट फीचर्स को भी विस्तार देने की योजना है, ताकि अलग-अलग भाषाएं बोलने वाले यूजर्स भी आसानी से UPI का इस्तेमाल कर सकें। दिलीप अस्बे ने बताया कि संगठन पार्किंग पेमेंट में यूपीआई के अधिक उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए विजन रिकग्निशन तकनीक का ट्रायल कर रहा है।

इसके अलावा, NPCI खुदरा ग्राहकों के लिए अपने क्रेडिट ऑफर को भी विस्तार देने पर काम कर रहा है। फिलहाल UPI के जरिए छोटे कर्ज की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन अस्बे का मानना है कि UPI की तकनीकी संरचना (आर्किटेक्चर) का इस्तेमाल उधारदाताओं को ग्राहकों के रीपेमेंट व्यवहार के आधार पर क्रेडिट अप्रूवल देने और रिकवरी प्रक्रिया बेहतर करने में मदद कर सकता है।

Also read: सिर्फ रजिस्ट्री से नहीं बनते मालिक, म्यूटेशन से मिलेगा कब्जा का हक! घर खरीदने से पहले समझिए दोनों प्रक्रियाओं में अंतर

दिलीप अस्बे ने कहा, “क्रेडिट-एज़-अ-सर्विस मॉडल आने वाले तीन से पांच वर्षों में विकसित होगा और एक बड़े पैमाने पर पहुंचेगा।” अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत सरकार ने UPI को बढ़ावा देने के लिए अपने दूतावासों को जिम्मेदारी सौंपी है। अस्बे के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) भी कई देशों से संपर्क कर इस प्लेटफॉर्म को अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।

विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में भारत के प्रवासी नागरिकों ने देश में रिकॉर्ड $129 अरब डॉलर भेजे, जो किसी भी देश द्वारा एक साल में अब तक का सबसे बड़ा रेमिटेंस है।

First Published - April 15, 2025 | 12:28 PM IST

संबंधित पोस्ट