facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

IDBI और पंजाब एंड सिंध बैंक की FD स्कीम में मिल रहा 8.10% तक का ब्याज! 31 दिसंबर है आखिरी तारीख

ये स्कीमें 31 दिसंबर 2024 तक उपलब्ध हैं। दोनों बैंक जनरल ग्राहकों और सीनियर सिटीजंस के लिए अलग-अलग ब्याज दरें दे रहे हैं।

Last Updated- December 19, 2024 | 7:46 PM IST
FD Rates

अगर आप आकर्षक ब्याज दरों पर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करना चाहते हैं, तो पंजाब एंड सिंध बैंक और आईडीबीआई बैंक की खास स्कीमें आपके लिए हैं। ये स्कीमें 31 दिसंबर 2024 तक उपलब्ध हैं। दोनों बैंक जनरल ग्राहकों और सीनियर सिटीजंस के लिए अलग-अलग ब्याज दरें दे रहे हैं।

आईडीबीआई बैंक की Utsav FD स्कीम

आईडीबीआई बैंक की Utsav FD में 300, 375, 444 और 700 दिनों की अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है।

जनरल ग्राहकों के लिए ब्याज दरें:

300 दिन: 7.05%
375 दिन: 7.25%
444 दिन: 7.35%
700 दिन: 7.20%

सीनियर सिटीजंस के लिए ब्याज दरें:

300 दिन: 7.55%
375 दिन: 7.75%
444 दिन: 7.85%
700 दिन: 7.70%

खास शर्तें:

300 दिनों की FD एनआरई (NRE) डिपॉजिट पर उपलब्ध नहीं है।
समय से पहले तोड़ने या बंद करने की अनुमति है।
स्टाफ और सीनियर सिटीजंस की विशेष दरें एनआरओ (NRO) और एनआरई (NRE) डिपॉजिट पर लागू नहीं होतीं।

पंजाब एंड सिंध बैंक की FD स्कीम

पंजाब एंड सिंध बैंक भी अलग-अलग अवधि के लिए खास FD स्कीमें ऑफर कर रहा है।

जनरल ग्राहकों के लिए ब्याज दरें:

222 दिन: 6.30%
333 दिन: 7.20%
444 दिन: 7.30%
555 दिन (कॉलएबल): 7.45%
777 दिन: 7.25%
999 दिन (कॉलएबल): 6.65%

सीनियर सिटीजंस के लिए:

180 दिनों से ज्यादा की FD पर 0.50% अतिरिक्त ब्याज मिलेगा।
555 दिनों की कॉलएबल FD पर सबसे ज्यादा 7.95% ब्याज मिलेगा।

सुपर सीनियर सिटीजंस (80 साल या उससे ज्यादा उम्र):

चुनिंदा अवधि (222, 333, 444, 555, 777, और 999 दिन) पर 0.15% अतिरिक्त ब्याज मिलेगा।
555 दिनों की FD पर सबसे ज्यादा 8.10% ब्याज।

FD पर टैक्स का नियम

FD पर मिलने वाला ब्याज आपकी आय के साथ जोड़कर टैक्स स्लैब के हिसाब से टैक्स लगाया जाता है।
सीनियर सिटीजंस के लिए 50,000 रुपये और अन्य के लिए 40,000 रुपये से ज्यादा ब्याज पर 10% टीडीएस कटता है।
अगर पैन कार्ड नहीं दिया गया तो टीडीएस 20% तक हो सकता है।

कैसे बचा सकते हैं TDS?

अगर आपकी आय टैक्स सीमा से कम है, तो वित्त वर्ष की शुरुआत में फॉर्म 15G या 15H जमा करें। इससे आपका टीडीएस नहीं कटेगा।

First Published - December 19, 2024 | 7:46 PM IST

संबंधित पोस्ट