खुदरा निवेशकों के लिए राजमार्ग इनविट

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 4:22 PM IST

केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि केंद्र सरकार अगले महीने पूंजी बाजारों से संपर्क करने जा रही है और राजमार्ग परियोजनाओं में खुदरा निवेश आमंत्रित किया जाएगा।
गडकरी ने कहा, ‘हम जल्द ही शेयर बाजार में इनविट को सूचीबद्ध कराएंगे।’ हालांकि उन्होंने कहा कि यह एक प्रयोग है, इसलिए इसमें खुदरा निवेश को लेकर सीमा रहेगी। केंद्र सरकार ने इसके पहले भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के  बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट (इनविट) में खुदरा निवेश की अनुमति के लिए सेबी से संपर्क साधा था। यह पहला मौका है जब मंत्री ने एक समय सीमा बताई है कि यह कवायद कब शुरू की जाएगी। एनएचएआई के पहले इनविट में संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी है, जिसमें बीमा कंपनियां, पेंशन फंड और बुनियादी ढांचा निवेशक शामिल हैं।

गडकरी ने कहा, ‘भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के तमाम प्रतिबंध हैं, इसलिए अब हम 4 परियोजनाएं ले रहे हैं, जिसमें यह व्यवधान लगाया गया है कि इन परियोजनाओं के लिए निवेश की अधिकतम सीमा 10 लाख रुपये होगी और हम निवेशकों को 7 से 8 प्रतिशत रिटर्न सुनिश्चित करेंगे।’
 

एनएचएआई ने पिछले साल अक्टूबर में पहला इनविट पेश किया था, जिसमें 400 किलोमीटर की 6 सड़क परियोजनाओं से 8000 करोड़ रुपये जुटाए गए थे। पहले इनविट में संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी करीब 6,100 करोड़ रुपये थी। इनविट से जुड़े सूत्रों ने पहले कहा था कि पिछले साल की तुलना में हाल के समय में प्रतिक्रिया सुस्त रही है। एनएचएआई ने इसके लिए कुछ बाजारों व भू राजनीतिक वजहों का हवाला दिया था, जिसके कारण उसके दूसरे इनविट में देरी हुई।
 

मंत्री ने कहा कि सरकार राजमार्ग संबंधी बुनियादी ढांचे में खुदरा निवेशकों को प्राथमिकता दे रही है, जिसमें पहले घरेलू निवेशकों और आखिर में विदेशी निवेशकों का निवेश मांगा जाएगा। उन्होंने कहा कि एनएचएआई अब इनविट, टोल ऑपरेट ट्रांसफर (टीओटी) के माध्यम से राजमार्ग परियोजनाओं के मुद्रीकरण पर ध्यान केंद्रित कर रही है। साथ ही सरकार इन परियोजनाओं को खुदरा निवेशकों के लिए भी उपलब्ध कराने को इच्छुक है।

First Published : August 23, 2022 | 9:37 PM IST