facebookmetapixel
Share Market: सेंसेक्स 85,063 पर बंद, निफ्टी 26,178 पर; FPI बिकवाली जारीAmazon Pay ने शुरू की फिक्स्ड डिपॉजिट सर्विस, निवेशकों को 8% तक मिल सकता है सालाना ब्याजसिक्योर्ड लोन में बूम से बैंकिंग हायरिंग में बड़ा बदलाव: सेल्स भर्ती में आई तेजी, कलेक्शन रोल हुआ पीछेExplainer: क्यों ट्रंप के जबरदस्त टैरिफ के बावजूद दक्षिण-पूर्व एशिया से अमेरिका को निर्यात नहीं रुका?नॉन-डिस्क्लोजर’ या गलत अनुमान? हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्शन की असली वजहें क्या होती हैंगाड़ियों की खुदरा बिक्री 2025 में 7.7% बढ़कर 2.81 करोड़ पहुंची: फाडायूपी में SIR के बाद मसौदा मतदाता सूची जारी, 2.89 करोड़ नाम हटेमोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेत

सरकार बैंक जमा पर बीमा सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 15 लाख करने पर कर रही विचार

4 मार्च को सरकारी बैंकों के सीईओ के साथ बैठक में जमा बीमा कवर बढ़ाने, ब्याज दर रणनीति और एमएसएमई ऋण नीति पर होगी चर्चा

Last Updated- February 19, 2025 | 11:00 PM IST
बैंक जमा की तुलना में ऋण वृद्धि अधिक होने से नकदी की चुनौतियां संभवः रिपोर्ट Cash challenges possible due to credit growth being higher than bank deposits: Report

सरकार बैंक में जमा पर बीमा मौजूदा 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये करने पर विचार कर रही है। इसी क्रम में वित्तीय सेवाओं के विभाग के सचिव एम नागराजू की अध्यक्षता में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रबंध निदेशकों और मुख्य कार्याधिकारियों की 4 मार्च को बैठक होने जा रही है जिसमें बैंक में जमा पर बीमा कवर बढ़ाने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

उक्त अधिकारी ने कहा, ‘पिछले सप्ताह न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक संकट को देखते हुए यह बैठक सरकारी बैंकों के लिए महत्त्वपूर्ण है। जमा बीमा कवर बढ़ाने के मुद्दे पर बैंकों के विचार मांगे जाएंगे। साथ ही बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा हाल में रीपो दर में की गई 25 आधार अंक की कटौती के मद्देनजर ब्याज दर पर बैंकों की रणनीति पर भी चर्चा की जा सकती है।’

वित्त वर्ष 2026 के लिए आम बजट पेश किए जाने के बाद वित्त मंत्रालय की सरकारी बैंकों के साथ यह पहली समीक्षा बैठक होगी। नागराजू ने बीते सोमवार को कहा था कि सरकार बैंक जमा पर बीमा कवर को मौजूदा 5 लाख रुपये प्रति जमाकर्ता से बढ़ाने पर विचार कर रही है। डिपॉजिट इंश्योरेंस ऐंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (डीआईसीजीसी) अधिनियम के तहत जमा बीमा का प्रावधान है। ऐसे में बीमा सीमा में किसी तरह की बढ़ोतरी के लिए इस अधिनियम में संशोधन करना होगा।

डीआईसीजीसी भारतीय रिजर्व बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई है जो क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, लोकल एरिया बैंक और सहकारी बैंकों सहित वाणिज्यिक बैंकों में ग्राहकों की जमा रकम पर बीमा कवर का प्रावधान करता है।
पंजाब ऐंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक संकट के बाद 4 फरवरी, 2020 से ग्राहकों के जमा पर बीमा कवर को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया था।

सूत्रों ने कहा, ‘बैठक में एमएसएमई ऋण मूल्यांकन मॉडल और म्युचुअल क्रेडिट गारंटी योजना (एमसीजीएस) की प्रगति की भी समीक्षा होने की उम्मीद है, जो सूक्ष्म, लघु और मध्यम उपक्रमों को 100 करोड़ रुपये तक के सावधि ऋण की सुविधा प्रदान करती है। इसके अलावा बैठक में हाल की तिमाहियों में सरकारी बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा करने और ग्रामीण क्रेडिट स्कोर ढांचे सहित बजट की घोषणाओं को लागू करने पर भी विचार किया जाएगा।’

वित्त मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में सरकारी बैंकों का शुद्ध लाभ 31.3 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 1.3 लाख करोड़ रुपये रहा है तथा कुल परिचालन मुनाफा 2.2 लाख करोड़ रुपये रहा है। एक अन्य बैंकर ने कहा, ‘बैठक में पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के माध्यम से बैंकों में हिस्सेदारी कम करने की रणनीति पर भी चर्चा हो सकती है।’

First Published - February 19, 2025 | 11:00 PM IST

संबंधित पोस्ट