facebookmetapixel
स्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोर

अमेरिकी फेडरल रिजर्व दर कटौती की उम्मीद से सरकारी बॉन्ड यील्ड में गिरावट, डीलरों ने बताई और वजह

बाजार के हिस्सेदारों ने कहा कि निकट भविष्य में बेंचमार्क बॉन्ड यील्ड का कारोबार 6.75 से 6.80 प्रतिशत के बीच होने की संभावना है।

Last Updated- September 13, 2024 | 11:22 PM IST
Bond Yield

अगले सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दर में उल्लेखनीय कटौती की उम्मीद बढ़ने के कारण शुक्रवार को सरकारी बॉन्ड यील्ड में गिरावट आई है। अमेरिका की दर तय करने वाली समिति द्वारा दर में 50 आधार अंक की कटौती किए जाने की उम्मीद की जा रही है। सीएमई फेड वाच टूल के मुताबिक शुक्रवार को फेड द्वारा कटौती की संभावना बढ़कर 43 प्रतिशत हो गई, जो इसके पहले 14 प्रतिशत थी।

बेंचमार्क 10 साल के सरकारी बॉन्ड का यील्ड 6.79 प्रतिशत रहा, जो 30 मार्च, 2022 के बाद का निचला स्तर है। गुरुवार को यह 6.81 प्रतिशत था।

दिन के दौरान बेंचमार्क यील्ड गिरकर 6.78 प्रतिशत पर आ गया। डीलरों ने कहा कि इसे दिन के आखिर में कुछ सहारा मिला जब कुछ ट्रेडर्स ने सप्ताहांत के पहले पोजिशन ली।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज प्राइमरी डीलरशिप के वाइस प्रेसीडेंट नवीन सिंह ने कहा, ‘बाजार अब देख रहा है कि कटौती होने वाली है। यह 25 आधार अंक या 50 आधार अंक हो सकती है। इससे अक्टूबर की नीतिगत बैठक में रिजर्व बैंक पर कम से कम रुख बदलने का दबाव होगा। इसकी वजह से बाजार में यह सुस्ती नजर आ रही है।’

डीलरों ने बताया कि बीमा कंपनियों और पेंशन फंडों की मजबूत मांग के बीच सबसे लंबी अवधि के सरकारी बॉन्ड, 50 साल के बॉन्ड का यील्ड पहली बार गिरकर 7 प्रतिशत से नीचे आ गया। सरकारी बॉन्डों का कुल मिलाकर यील्ड 7 प्रतिशत के महत्त्वपूर्ण स्तर से नीचे रहा है।

एक सरकारी बैंक से जुड़े डीलर ने कहा, ‘बाजार इस समय 50 आधार अंक की ब्याज दर में कटौती की उम्मीद से आगे जा रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘नीतिगत दर को लेकर दीर्घावधि बॉन्ड सबसे ज्यादा संवेदनशील होते हैं, जिसकी वजह से वहां हलचल थी। वहीं बीमा और पेंशन फंडों की ओर से दीर्घावधि फंडों की मांग थी।’

बाजार से जुड़े हिस्सेदारों ने कहा कि अनुकूल मांग आपूर्ति की गणित के कारण बहुत लंबी अवधि की सरकार की प्रतिभूतियों की मांग जारी रहेगी।

सितंबर माह के लिए ट्रेजरी बिलों की आपूर्ति में कटौती को देखते हुए भी धारणा सकारात्मक थी। बहरहाल कम अवधि के बॉन्डों में लाभ सीमित था, क्योंकि रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि महंगाई दर में मामूली कमी आई है, इसके बावजूद घरेलू दर तय करने वाली समिति दृढ़ रहेगी, अभी दर में कटौती करने की कोई जल्दबाजी नहीं है। रिजर्व बैंक ने चालू महीने में ट्रेजरी बिल की दो नीलामियां रद्द कर दी थीं।

सरकारी बैंक के एक और डीलर ने कहा, ‘पिछले 2 सप्ताह से ट्रेजरी बिल की नीलामी नहीं हो रही है। इसकी वजह से अल्पावधि बॉन्डों में तेजी आई है। हालांकि रिजर्व बैंक के गवर्नर के बयान के कारण कुछ सीमाएं तय हुई हैं।’

बाजार के हिस्सेदारों ने कहा कि निकट भविष्य में बेंचमार्क बॉन्ड यील्ड का कारोबार 6.75 से 6.80 प्रतिशत के बीच होने की संभावना है। चालू वित्त वर्ष के दौरान बेंचमार्क यील्ड 29 आधार अंक गिरा है, जबकि चालू कैलेंडर साल में यह 38 आधार अंक कमजोर हुआ है।

First Published - September 13, 2024 | 11:00 PM IST

संबंधित पोस्ट