स्मार्ट पोर्टफोलियो के लिए यह दूसरा हफ्ता भी काफी शांत रहा क्योंकि कारोबारी गतिविधियों में बेहद गिरावट का का दौर रहा।
हालांकि बाजार सात हफ्ते से लगातार सकारात्मक रुख के साथ बंद हो रहा है। फंड मैनेजर शुद्ध खरीदार बने रहे और उन्होंने 43,000 रुपये के शेयरों की खरीदारी की। पिछले हफ्ते फंड मैनेजरों ने महज 14 सौदे किए, जिसमें से अकेले आनंद अग्रवाल ने ही 9 सौदे किए।
पिछले हफ्ते स्मार्ट पोर्टफोलियो के बेंचमार्क बीएसई 200 सूचकांक में 3 फीसदी का उछाल आया और यह 1,344 अंक पर पहुंच गया। इस प्रक्रिया के तहत बेंचमार्क के नेटवर्थ के नुकसान में 25 फीसदी तक की कमी आई और यह पिछले साल 1 सितंबर को शुरू हुए स्मार्ट पोर्टफोलियो, जिसकी रकम 10 लाख रुपये थी, के मुकाबले 7.54 लाख रुपये हो गया।
स्मार्ट पोर्टफोलियो के लॉन्च होने के एक महीने बाद ही पोर्टफोलियो की वैल्यू में 48 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। फंड मैनेजरों के नेटवर्थ में भी बढ़ोतरी हुई और बेंचमार्क के मुकाबले उनका प्रदर्शन बेहतर रहा।
अमर अंबानी के नेटवर्थ में लगभग 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई और यह 10.27 लाख रुपये हो गया। सदानंद शेट्टी, कश्यप पुजारा और आनंद अग्रवाल की पोर्टफोलियो वैल्यू में बेंचमार्क के नेटवर्थ में 24.5 फीसदी के मुकाबले 2-8 फीसदी के दायरे में गिरावट आई।
आनंद अग्रवाल
फंड मैनेजर, रिलायंस मनी
पिछले हफ्ते आनंद अग्रवाल बेहद सक्रिय रहे और उन्होंने 9 सौदे किए और इसके साथ उन्होंने शुद्ध बिकवाली भी की। उन्होंने 86,500 रुपये तक के शेयर खरीदे, जबकि उन्होंने 1.30 लाख रुपये के शेयर बेचे। नतीजतन उन्होंने करीब 43,000 रुपये के शेयरों की बिकवाली की।
आनंद अग्रवाल ने अपने हर एक लेन-देन में 3-13 फीसदी तक की मुनाफा वसूली की। दूसरी ओर, उन्होंने एसबीआई और लार्सन ऐंड टुब्रो में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई। साथ ही, बीपीसीएल और इंडियन ऑयल को इसमें जोड़ा।
अग्रवाल के नेटवर्थ में 0.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह एक हफ्ते पहले के 9.17 लाख रुपये के मुकाबले 9.21 लाख रुपये हो गया। उनके पास फिलहाल 7.83 लाख रुपये नकद हैं और अभी तक उनके रिटर्न में लगभग 8 फीसदी तक की गिरावट आई है।
सदानंद शेट्टी
उपाध्यक्ष, कोटक सिक्योरिटीज
सदानंद शेट्टी ने पिछले हफ्ते महज एक ही सौदा किया, जिसमें उन्होंने श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनैंस में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई। उन्होंने इस कंपनी के लिए 25,300 रुपये और लगाए। उनके नेटवर्थ में 0.7 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई और यह एक हफ्ते के पहले के 9.33 लाख रुपये के मुकाबले 9.83 लाख रुपये हो गया।
शेट्टी के नेटवर्थ में 10 लाख रुपये की शुरुआती रकम के मुकाबले इसमें अब 1.7 फीसदी तक की गिरावट है। उनके पोर्टफोलियो में 10 स्टॉक हैं और सभी का रुख सकारात्मक ही है। उनके पोर्टफोलियो में सबसे बेहतरीन शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज का है, जिसमें लागत मूल्य के मुकाबले लगभग 53 फीसदी तक का उछाल आया है। वहीं क्रिसिल और बलरामपुर चीनी दोनों में 23 फीसदी तक उछाल आया। उनके पास 6.42 लाख रुपये नकद हैं।
कश्यप पुजारा
फंड मैनेजर, इनाम डायरेक्ट
कश्यप पुजारा के नेटवर्थ में खासतौर पर 2.2 फीसदी तक की बढ़त दिखी। पिछले पांच सत्रों के दौरान उनके पोर्टफोलियो वैल्यू में बढ़ोतरी हुई और यह 9.33 लाख रुपये से बढ़कर 9.54 लाख रुपये हो गया। कारोबारी मोर्चे पर उन्होंने महज तीन सौदे किए।
उन्होंने आइडिया सेल्यूलर में अपने निवेश के जरिए 28.6 फीसदी तक का मुनाफा हासिल किया। उन्होंने 60,600 रुपये का निवेश करके सेंचुरी टेक्सटाइल्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई। पुजारा के पोर्टफोलियो में केवल तीन शेयर हैं, जिसमें से एसबीआई और आइडिया के शेयरों में उछाल आ रहा है। वहीं सेंचुरी के निवेश में 9 फीसदी तक की गिरावट हो रही है। उनके पास 6.75 लाख रुपये
तक नकद हैं।
अमर अंबानी
उपाध्यक्ष (शोध), इंडिया इन्फोलाइन
अमर अंबानी के नेटवर्थ में 0.2 फीसदी तक की मामूली बढ़त हुई और यह पिछले हफ्ते 10.25 लाख रुपये से बढ़कर 10.27 लाख रुपये हो गया। उनके नेटवर्थ में 2.7 फीसदी तक का उछाल आया।
पिछले हफ्ते एक ही सौदे में उन्होंने 29,000 रुपये के निवेश के जरिए आइडिया सेल्यूलर के 500 शेयर खरीदे। अंबानी के पोर्टफोलियों में अब केवल 4 स्टॉक हैं और सभी में 4-9 फीसदी तक का उछाल आया। उनके पास नकद 9.17 लाख रुपये का बैलेंस है।
