facebookmetapixel
Revised vs Updated ITR: दोनों में क्या है अंतर और किस टैक्सपेयर्स को क्या भरना जरूरी, आसान भाषा में समझेंNational Pension Scheme में हुए कई बदलाव, निवेशकों को जानना जरूरी!कोरोना के बाद वायु प्रदूषण सबसे बड़ा स्वास्थ्य संकट! डॉक्टरों का दावा: फेफड़ा-दिल को हो रहा बड़ा नुकसान2026 में कैसी रहेगी बाजार की चाल, निवेशक किन सेक्टर्स पर रखें नजर? मोतीलाल ओसवाल ने दिया न्यू ईयर आउटलुकYear Ender: ग्लोबल बैंक के लिए बैंकिंग सेक्टर में फिर बड़ा मर्जर? क्या और घटेगी सरकारी बैंकों की संख्याGold, Silver Price Today: सोना नए ​शिखर पर, चांदी ने भी बनाया रिकॉर्ड; चेक करें आज का भावशिप रिसाइक्लिंग पर सरकार की बड़ी तैयारी: हॉन्ग कॉन्ग कंवेंशन के अनुरूप कड़े नियम जल्ददिवाली और क्रिसमस के जश्न के बीच जमकर ड्रिंक कर रहे लोग, प्रीमियम शराब की बिक्री व मांग में बढ़ोतरीStock Market Update: सेंसेक्स 200 अंक फिसला; बजाज फाइनेंस, ईटरनल, सन फार्मा, TCS में बड़ी गिरावटBudget 2026: CII ने बजट के लिए दिये 4 अहम सुझाव, राजकोषीय अनुशासन पर जोर

UPI transactions: अब बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं डिजिटल पेमेंट, बस करना होगा ये काम

UPI Offline Payment: भारत के लगभग सभी बड़े बैंक ऑफलाइन UPI पेमेंट की सुविधा *99# के जरिए देते हैं। इसमें SBI, HDFC, ICICI, Axis, PNB और BOB जैसे बड़े बैंक शामिल हैं।

Last Updated- February 07, 2025 | 8:59 AM IST
UPI payment
Representative image

UPI Offline transactions: ऑनलाइन पेमेंट्स की दुनिया में यूपीआई (Unified Payments Interface) भारत में सबसे पॉपुलर है। डिजिटल पेमेंट्स के तेज विस्तार में यूपीआई ने बड़ी भूमिका निभाई है। आज शहरों से लेकर गावों तक लोग यूपीआई का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं।

बहुत से लोग तो इतने एडिक्ट हो गए हैं कि उन्होंने कैश पेमेंट करना लगभग बंद कर दिया है। लेकिन कभी-कभी नेटवर्क कमजोर होने की वजह से यूपीआई से पेमेंट करना मुश्किल हो जाता है।

इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप बिना इंटरनेट के भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट करने का ये तरीका आपको नेटवर्क समस्या के बावजूद पेमेंट करने में मदद करेगा।

अब इंटरनेट न होने पर भी UPI से पेमेंट करना मुमकिन है। जानिए स्टेप बाय स्टेप तरीका:

स्टेप 1: अपने मोबाइल से *99# डायल करें।

स्टेप 2: अपनी पसंदीदा भाषा को सिलेक्ट करें।

स्टेप 3: मेनू से ‘Send Money’ (भुगतान करें) ऑप्शन को चुनें।

स्टेप 4: पेमेंट के लिए UPI ID, मोबाइल नंबर या बैंक अकाउंट नंबर में से किसी एक को सेलेक्ट करें।

स्टेप 5: रिसीवर की जानकारी (डिटेल) और अमाउंट भरें।

स्टेप 6: UPI पिन डालें और पेमेंट कन्फर्म करें।

यह भी पढ़ें: SEBI लाने जा रही नया UPI पेमेंट सिस्टम, सिक्योरिटी मार्केट में धोखाधड़ी पर लगेगी लगाम!

बिना इंटरनेट UPI पेमेंट करने के फायदे

इंटरनेट की बाध्यता नहीं: ऐसे इलाकों में भी पेमेंट कर सकते हैं, जहां इंटरनेट उपलब्ध नहीं है।

स्मार्टफोन की जरूरत नहीं: साधारण कीपैड मोबाइल से भी UPI पेमेंट हो सकता है।

कभी भी करें ट्रांजेक्शन: बैंक के सर्वर हर वक्त एक्टिव रहते हैं, जिससे 24×7 ट्रांजेक्शन संभव है।

सुरक्षित और सरल पेमेंट: बिना ऐप के भी पूरी सुरक्षा के साथ भुगतान कर सकते हैं।

ये बैंक दे रहे हैं ऑफलाइन UPI पेमेंट की सुविधा?

भारत के लगभग सभी बड़े बैंक ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट की सुविधा *99# के जरिए देते हैं। इसमें SBI, HDFC, ICICI, Axis, PNB और Bank of Baroda जैसे बड़े बैंक शामिल हैं।

UPI पेमेंट के दौरान इन बातों का रखें ध्यान:

UPI पिन किसी को न बताएं: यूपीआई पेमेंट करते वक्त अपनी सुरक्षा के लिए किसी को भी अपना UPI पिन शेयर न करें।

सिर्फ आधिकारिक USSD कोड का इस्तेमाल करें: ऑफलाइन पेमेंट करने के लिए सिर्फ *99# कोड का ही उपयोग करें।

मोबाइल नंबर बैंक से लिंक हो: सुनिश्चित करें कि आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है, ताकि पेमेंट में कोई दिक्कत न आए।

ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट से जुड़ी सुरक्षा को लेकर सावधानी रखना बहुत जरूरी है।

यह भी पढ़ें: Paytm, Ixigo सहित टॉप स्टार्टअप्स ने OpenAI के CEO Sam Altman से की मुलाकात, AI मॉडल्स की कम प्राइसिंग की रखी मांग

ऑफलाइन UPI पेमेंट की लिमिट कितनी है?

ऑफलाइन UPI के जरिए आप एक बार में ₹5000 तक का पेमेंट कर सकते हैं। *USSD कोड (99#) का उपयोग करके न केवल पेमेंट किया जा सकता है, बल्कि UPI पिन बदलने और पेमेंट रिसीव करने की रिक्वेस्ट भी भेजी जा सकती है।

क्या है UPI?

यूपीआई (UPI) यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस एक ऐसा तरीका है, जिससे आप अपने स्मार्टफोन से आसानी से पैसे भेज और प्राप्त कर सकते हैं। इसमें आपको सिर्फ एक खास यूपीआई आईडी की जरूरत होती है। इससे बैंक अकाउंट नंबर या अन्य जानकारी देने की जरूरत नहीं पड़ती, और पैसा तुरंत ट्रांसफर हो जाता है।

First Published - February 7, 2025 | 8:59 AM IST

संबंधित पोस्ट