Paytm: पेटीएम ब्रांड का परिचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर शुक्रवार को अपर सर्किट को छू गया और 10 फीसदी की बढ़त के साथ यह 509.5 रुपये पर पहुंच गया।
यह बढ़ोतरी इस खबर के बाद हुई जिसमें कहा गया है कि कंपनी को अपनी सहायक इकाई पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड (पीपीएसएल) में 50 करोड़ रुपये के निवेश की अनुमति सरकार से मिल गई है।
सूत्रों के मुताबिक इस के बाद फर्म पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से संपर्क कर सकेगी। इससे कंपनी को राहत मिलेगी क्योंकि सरकार ने करीब दो साल पहले वन97 कम्युनिकेशंस से पीपीएसएल में हुए निवेश पर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के दिशानिर्देशों का हवाला देते हुए कंपनी से संपर्क किया था।