facebookmetapixel
सावधान! AI कैमरे अब ट्रैफिक उल्लंघन पर रख रहे हैं नजर, कहीं आपका ई-चालान तो नहीं कटा? ऐसे देखें स्टेटसचीन ने बना लिया सोने का साम्राज्य, अब भारत को भी चाहिए अपनी गोल्ड पॉलिसी: SBI रिसर्चQ2 नतीजों के बाद Tata Group के इस शेयर पर ब्रोकरेज की नई रेटिंग, जानें कितना रखा टारगेट प्राइससोना हुआ सुस्त! दाम एक महीने के निचले स्तर पर, एक्सपर्ट बोले – अब बढ़त तभी जब बाजार में डर बढ़ेमॉर्गन स्टैनली का बड़ा दावा, सेंसेक्स जून 2026 तक 1 लाख तक पहुंच सकता है!SBI का शेयर जाएगा ₹1,150 तक! बढ़िया नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने बनाया टॉप ‘BUY’ स्टॉकEPFO New Scheme: सरकार ने शुरू की नई PF स्कीम, इन कर्मचारियों को होगा फायदा; जानें पूरी प्रक्रियाNavratna Railway कंपनी फिर दे सकती है मोटा रिवॉर्ड! अगले हफ्ते डिविडेंड पर होगा बड़ा फैसलाक्रिस कैपिटल ने 2.2 अरब डॉलर जुटाए, बना अब तक का सबसे बड़ा इंडिया फोक्स्ड प्राइवेट इक्विटी फंडStock Market Holiday: गुरु नानक जयंती के मौके पर NSE-BSE में आज नहीं होगी ट्रेडिंग; देखें अगली छुट्टी कब है

Confirmed: पेटीएम- जोमैटो की चल रही बातचीत, इस फैसले के बाद फूड डिलीवरी कंपनी खरीदेगी फिनटेक का ये बिजनेस

Zomato ने कहा, 'हम स्वीकार करते हैं कि हम लेनदेन के लिए Paytm के साथ चर्चा कर रहे हैं, हालांकि, इस स्तर पर कोई बाध्यकारी निर्णय नहीं लिया गया है।'

Last Updated- June 17, 2024 | 10:21 AM IST
Confirmed: ongoing talks between Paytm and Zomate, after this decision the food delivery company will buy this fintech business Confirmed: पेटीएम- जोमैटे की चल रही बातचीत, इस फैसले के बाद फूड डिलीवरी कंपनी खरीदेगी फिनटेक का ये बिजनेस

Paytm-Zomato Deal: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) जल्द ही फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) का मूवी और इवेंट ​टिकटिंग बिजनेस को खरीद सकती है। जोमैटो ने कल यानी 16 जून को ही देर रात शेयर बाजार को यह जानकारी दी। जौमेटो ने कंफर्म किया कि दोनों कंपनियों के बीच इस सौदे को लोकर बातचीत चल रही है।

हालांकि, जोमैटो ने यह भी साफ किया कि अभी तक कोई ऐसा फैसला नहीं लिया गया है जो दोनों कंपनियों के लिए बाध्यकारी (binding decision) हों। गौरतलब है कि कल से ही खबर आ रही थी कि जौमेटो पेटीएम के मूवी और इवेंट टिकटिंग बिजनेस को खरीदने के लिए बातचीत कर रही है।

एक्सचेंजों को दिए गए बयान में जौमेटो ने कहा, ‘हम स्वीकार करते हैं कि हम लेनदेन के लिए पेटीएम के साथ चर्चा कर रहे हैं, हालांकि, इस स्तर पर कोई बाध्यकारी निर्णय नहीं लिया गया है जो बोर्ड की मंजूरी और बाद में लागू कानून के अनुसार डिस्क्लोजर की गारंटी दे।’

जोमैटो के बिजनेस का होगा विस्तार

कंपनी ने कहा कि वह अपने बिजनेस को और मजबूत करना चाहती है और फिनटेक के साथ इस चर्चा का लक्ष्य भी यही है। जोमैटो ने कहा कि मौजूदा समय में उसके पास कुल 4 सेगमेंट में बिजनेस हैं और यह बातचीत भी उन्हीं बिजनेस सेगमेंट पर फोकस करने के उद्देश्य से की जा रही है।

अगर जोमौटो की पेटीएम के साथ डील पक्की हो जाती है तो फूड डिलीवरी कंपनी ट्रैवल, मूवी टिकट बुकिंग और साथ ही साथ देशभर में होने वाले कई तरह के आयोजनों के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेगी।

इस फैसले के बाद Zomato खरीद सकती है पेटीएम का मूवी और इवेंट टिकटिंग बिजनेस

चूंकि, अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि दोनों कंपनियों के बीच सौदे की रकम क्या होगी। जोमैटो ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि अभी वह पेटीएम के साथ इस बारे में चर्चा कर रही है कि यह डील कितने रुपये की होगी। इसका मतलब है कि ट्रांजैक्शन की रकम अभी पक्की नहीं है। हालांकि, सूत्रों ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि Zomato-Paytm का यह सौदा 1,600 करोड़ रुपये से 2,000 करोड़ रुपये के दायरे में होगा।

बता दें कि Paytm इस समय अपने मूवी बिजनेस और इनसाइडर वर्टिकल का एक टीम में विलय कर रही है। इस बारे में फिलहाल पेटीएम और जोमैटो से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

Zomato के शेयरों में उछाल, Paytm की शेयर प्राइस गिरी

गौरतलब है कि जोमैटो की तरफ से आए इस बयान के बाद से मार्केट क्लोज है। आज भले ही सोमवार है, मगर ईद उल अजहा यानी बकरीद का त्योहार होने की वजह से सभी शेयर मार्केट बंद हैं। अंतिम कारोबारी दिन यानी 14 जून को Paytm का शेयर NSE पर 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 423.60 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, Zomato की शेयर प्राइस 0.68 % उछलकर 186.19 रुपये पर क्लोज हुई थी।

First Published - June 17, 2024 | 10:12 AM IST

संबंधित पोस्ट