Paytm-Zomato Deal: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) जल्द ही फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) का मूवी और इवेंट टिकटिंग बिजनेस को खरीद सकती है। जोमैटो ने कल यानी 16 जून को ही देर रात शेयर बाजार को यह जानकारी दी। जौमेटो ने कंफर्म किया कि दोनों कंपनियों के बीच इस सौदे को लोकर बातचीत चल रही है।
हालांकि, जोमैटो ने यह भी साफ किया कि अभी तक कोई ऐसा फैसला नहीं लिया गया है जो दोनों कंपनियों के लिए बाध्यकारी (binding decision) हों। गौरतलब है कि कल से ही खबर आ रही थी कि जौमेटो पेटीएम के मूवी और इवेंट टिकटिंग बिजनेस को खरीदने के लिए बातचीत कर रही है।
एक्सचेंजों को दिए गए बयान में जौमेटो ने कहा, ‘हम स्वीकार करते हैं कि हम लेनदेन के लिए पेटीएम के साथ चर्चा कर रहे हैं, हालांकि, इस स्तर पर कोई बाध्यकारी निर्णय नहीं लिया गया है जो बोर्ड की मंजूरी और बाद में लागू कानून के अनुसार डिस्क्लोजर की गारंटी दे।’
कंपनी ने कहा कि वह अपने बिजनेस को और मजबूत करना चाहती है और फिनटेक के साथ इस चर्चा का लक्ष्य भी यही है। जोमैटो ने कहा कि मौजूदा समय में उसके पास कुल 4 सेगमेंट में बिजनेस हैं और यह बातचीत भी उन्हीं बिजनेस सेगमेंट पर फोकस करने के उद्देश्य से की जा रही है।
अगर जोमौटो की पेटीएम के साथ डील पक्की हो जाती है तो फूड डिलीवरी कंपनी ट्रैवल, मूवी टिकट बुकिंग और साथ ही साथ देशभर में होने वाले कई तरह के आयोजनों के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेगी।
चूंकि, अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि दोनों कंपनियों के बीच सौदे की रकम क्या होगी। जोमैटो ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि अभी वह पेटीएम के साथ इस बारे में चर्चा कर रही है कि यह डील कितने रुपये की होगी। इसका मतलब है कि ट्रांजैक्शन की रकम अभी पक्की नहीं है। हालांकि, सूत्रों ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि Zomato-Paytm का यह सौदा 1,600 करोड़ रुपये से 2,000 करोड़ रुपये के दायरे में होगा।
बता दें कि Paytm इस समय अपने मूवी बिजनेस और इनसाइडर वर्टिकल का एक टीम में विलय कर रही है। इस बारे में फिलहाल पेटीएम और जोमैटो से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
गौरतलब है कि जोमैटो की तरफ से आए इस बयान के बाद से मार्केट क्लोज है। आज भले ही सोमवार है, मगर ईद उल अजहा यानी बकरीद का त्योहार होने की वजह से सभी शेयर मार्केट बंद हैं। अंतिम कारोबारी दिन यानी 14 जून को Paytm का शेयर NSE पर 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 423.60 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, Zomato की शेयर प्राइस 0.68 % उछलकर 186.19 रुपये पर क्लोज हुई थी।