फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) अपना मूवी एवं इवेंट टिकटिंग व्यवसाय बेचने के लिए जोमैटो (Zomato) के साथ बातचीत कर रही है। यह बातचीत ऐसे समय में की जा रही है जब पेटीएम (Paytm) अपने भुगतान और वित्तीय सेवा कारोबार पर ध्यान केंद्रित कर रही है। सूत्रों के अनुसार यह सौदा 1,600 करोड़ रुपये से 2,000 करोड़ रुपये के दायरे में होगा।
पेटीएम इस समय अपने मूवीज व्यवसाय और इनसाइडर वर्टिकल का एक टीम में विलय कर रही है। इस बारे में फिलहाल पेटीएम और जोमैटो से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
नियामक को हाल में भेजी सूचना में जोमैटो ने कहा था कि वह अपने एंटरटेनमेंट व्यवसाय पर 100 करोड़ रुपये निवेश करेगी जो लाइव इवेंट और टिकटिंग से जुड़ा हुआ है।
विजय शेखर शर्मा के नेतृत्व वाली फर्म पेमेंट पर अपना ध्यान बढ़ाकर वित्तीय सेवाओं के लिए ‘डिस्ट्रीब्यूशन-फर्स्ट’ दृष्टिकोण अपनाकर अपना खोया आधार फिर हासिल करने की कोशिश कर रही है।
इस तरह से कंपनी अपने बड़े व्यवसायों पर ध्यान केंद्रित कर रही है जो बढ़ सकते हैं और लाभकारी बन सकते हैं।
इस सौदे के बाद कंपनी के पास अब कोई ‘नॉन-कोर’ यानी कम जरूरी व्यवसाय नहीं रह जाएगा।