facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

SRO सदस्यता प्रोत्साहन के तरीके खोज रहे फिनटेक संघ

डिजिटल ऋण देने वाले प्रमुख संघों ने कहा कि वे संसाधन प्रदान करते हुए संगठनों में सदस्यता को प्रोत्साहित करने की चुनौती का समाधान कर रहे हैं।

Last Updated- January 23, 2024 | 10:41 PM IST
SRO सदस्यता प्रोत्साहन के तरीके खोज रहे फिनटेक संघ, Fintech associations exploring ways to incentivise SRO membership

फिनटेक के लिए स्व-नियामक संगठन (एसआरओ एफटी) की सदस्यता को प्रोत्साहित करने के लिए देश के संघ कंपनियों के बीच सक्रिय भागीदारी प्रोत्साहित करने के तरीके तलाश रहे हैं।

डिजिटल ऋण देने वाले प्रमुख संघों ने कहा कि वे संसाधन प्रदान करते हुए संगठनों में सदस्यता को प्रोत्साहित करने की चुनौती का समाधान कर रहे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पिछले सप्ताह एसआरओ-एफटी के लिए मसौदे का ढांचा जारी किया था जिसमें ऐसे फिनटेक संगठनों के लिए चुनौतियों, विशेषताओं और संचालन की रूपरेखा तैयार की गई थी।

डिजिटल लेंडर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (डीएलएआई) के मुख्य कार्य अधिकारी जतिंदर हांडू ने कहा कि एसआरओ-एफटी में शामिल होने के लिए कंपनियों के लिए प्रमुख प्रोत्साहनों में उनकी प्रतिष्ठा में वृद्धि, विशेष रूप से स्टार्टअप के लिए मार्गदर्शन, क्षमता निर्माण, नवाचार कार्यालय जैसे संसाधनों तक पहुंच, नियामकी आवश्यकताओं की व्याख्या पर स्पष्टता, कई कार्यक्रमों और वेबिनार के जरिये प्रशिक्षण कार्यक्रम, कानूनी सहायता शाामिल होगी।

केंद्रीय बैंक ने अपने मसौदा ढांचे में कहा था कि उद्योग को इस सवाल का जवाब देने की जरूरत है कि एसआरओ-एफटी सदस्यता के लिए किस तरह प्रोत्साहन देगा क्योंकि वर्तमान में फिनटेक क्षेत्र में कंपनियों को सीधे विनियमित नहीं किया जाता है।
फिनटेक एसोसिएशन फॉर कंज्यूमर एम्पावरमेंट (फेस) की मुख्य कार्य अधिकारी सुगंध सक्सेना ने कहा कि सदस्यता प्रोत्साहन मूल्य सृजन और अंततः नियामकीय मान्यता से आता है।

First Published - January 23, 2024 | 10:41 PM IST

संबंधित पोस्ट