facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी, एशियाई बाजार हरे निशान पर; जापान पीएम इशिबा ने दिया इस्तीफाStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारत

SRO सदस्यता प्रोत्साहन के तरीके खोज रहे फिनटेक संघ

डिजिटल ऋण देने वाले प्रमुख संघों ने कहा कि वे संसाधन प्रदान करते हुए संगठनों में सदस्यता को प्रोत्साहित करने की चुनौती का समाधान कर रहे हैं।

Last Updated- January 23, 2024 | 10:41 PM IST
SRO सदस्यता प्रोत्साहन के तरीके खोज रहे फिनटेक संघ, Fintech associations exploring ways to incentivise SRO membership

फिनटेक के लिए स्व-नियामक संगठन (एसआरओ एफटी) की सदस्यता को प्रोत्साहित करने के लिए देश के संघ कंपनियों के बीच सक्रिय भागीदारी प्रोत्साहित करने के तरीके तलाश रहे हैं।

डिजिटल ऋण देने वाले प्रमुख संघों ने कहा कि वे संसाधन प्रदान करते हुए संगठनों में सदस्यता को प्रोत्साहित करने की चुनौती का समाधान कर रहे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पिछले सप्ताह एसआरओ-एफटी के लिए मसौदे का ढांचा जारी किया था जिसमें ऐसे फिनटेक संगठनों के लिए चुनौतियों, विशेषताओं और संचालन की रूपरेखा तैयार की गई थी।

डिजिटल लेंडर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (डीएलएआई) के मुख्य कार्य अधिकारी जतिंदर हांडू ने कहा कि एसआरओ-एफटी में शामिल होने के लिए कंपनियों के लिए प्रमुख प्रोत्साहनों में उनकी प्रतिष्ठा में वृद्धि, विशेष रूप से स्टार्टअप के लिए मार्गदर्शन, क्षमता निर्माण, नवाचार कार्यालय जैसे संसाधनों तक पहुंच, नियामकी आवश्यकताओं की व्याख्या पर स्पष्टता, कई कार्यक्रमों और वेबिनार के जरिये प्रशिक्षण कार्यक्रम, कानूनी सहायता शाामिल होगी।

केंद्रीय बैंक ने अपने मसौदा ढांचे में कहा था कि उद्योग को इस सवाल का जवाब देने की जरूरत है कि एसआरओ-एफटी सदस्यता के लिए किस तरह प्रोत्साहन देगा क्योंकि वर्तमान में फिनटेक क्षेत्र में कंपनियों को सीधे विनियमित नहीं किया जाता है।
फिनटेक एसोसिएशन फॉर कंज्यूमर एम्पावरमेंट (फेस) की मुख्य कार्य अधिकारी सुगंध सक्सेना ने कहा कि सदस्यता प्रोत्साहन मूल्य सृजन और अंततः नियामकीय मान्यता से आता है।

First Published - January 23, 2024 | 10:41 PM IST

संबंधित पोस्ट