वित्त-बीमा

Federal Bank Q1 result: बैंक का नेट प्रॉफिट 29 फीसदी बढ़कर 854 करोड़ रुपये हुआ

बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) घटकर 2.38 फीसदी पर आ गईं, जो जून, 2022 में 2.69 फीसदी पर थीं। इसी तरह बैंक का शुद्ध NPA भी 0.94 फीसदी से घटकर 0.69 फीसदी रह गया।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 13, 2023 | 2:41 PM IST

फेडरल बैंक का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का नेट प्रॉफिट 29 फीसदी बढ़कर 854 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। डूबा कर्ज घटने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है। दक्षिण के इस निजी क्षेत्र के बैंक ने एक साल पहले की समान तिमाही में 661 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।

बैंक की ब्याज आय 3,629 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,025 हुई

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 5,757 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,081 करोड़ रुपये रही थी। समीक्षाधीन अवधि में बैंक की ब्याज आय 3,629 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,025 करोड़ रुपये हो गई। बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है।

Also read: HDFC Bank: दमदार शुरुआत के साथ दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक देगा RIL को मात

बैंक का NPA घटकर 2.38 फीसदी पर आया

जून, 2023 के अंत तक बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) घटकर 2.38 फीसदी पर आ गईं, जो जून, 2022 में 2.69 फीसदी पर थीं। इसी तरह बैंक का शुद्ध NPA भी 0.94 फीसदी से घटकर 0.69 फीसदी रह गया। हालांकि, बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 14.57 फीसदी से घटकर 14.28 फीसदी पर आ गया।

First Published : July 13, 2023 | 2:41 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)