facebookmetapixel
त्योहारी मांग और नीतिगत समर्थन से ऑटो सेक्टर रिकॉर्ड पर, यात्री वाहन बिक्री ने बनाया नया इतिहासTata Motors मजबूत मांग के बीच क्षमता विस्तार पर दे रही जोर, सिएरा और पंच फेसलिफ्ट से ग्रोथ को रफ्तार!अधिग्रहण से अगले वर्ष रेवेन्यू 1.5 फीसदी बढ़ेगा, 5G और एआई पर दांव: एचसीएलटेकक्विक कॉमर्स में अब नहीं होगी ‘10 मिनट में डिलिवरी’! गिग वर्कर्स की सुरक्षा पर सरकार सख्तईरान से व्यापार करने वाले देशों पर ट्रंप का 25% टैरिफ, भारत के बासमती चावल और चाय निर्यात पर मंडराया खतराबजट से पहले क्रिप्टो एक्सचेंजों पर सख्त नियमों की तैयारी, सेबी को मिल सकती है बड़ी नियामकीय भूमिका!Editorial: जर्मन चांसलर मैर्त्स की भारत यात्रा से भारत-ईयू एफटीए को मिली नई रफ्तारवीबी-जी राम जी का बड़ा बदलाव: ग्रामीण बीमा से मैनेज्ड इन्वेस्टमेंट की ओर कदमग्लोबल AI सिस्टम की नई पटकथा लिखी जा रही है, भारत के समक्ष इतिहास रचने का मौकाबाजारों ने भू-राजनीतिक जोखिमों को ध्यान में नहीं रखा, घरेलू मांग बनेगी सुरक्षा कवच

डॉ. रेड्डीज की तेजी बरकरार रहने के आसार

Last Updated- December 14, 2022 | 10:28 PM IST

डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज (डीआरएल) उत्पाद संबंधित खबरों, अपने व्यावसायिक परिदृश्य में सुधार की वजह से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। अमेरिका में पेश की जाने वाली एक बड़ी दवा के लिए पेटेंट विवाद के निपटान से भी धारणा मजबूत हुई और इस शेयर को सितंबर में नई ऊंचाई पर पहुंचने में मदद मिली।
डीआरएल को कोविड-19 वैक्सीन उम्मीदवार स्पुतनिक वी के लिए तीसरे चरण के मानव चिकित्सीय परीक्षणों के लिए पुन: प्रयास करने की वजह से भी सुर्खियां मिली हैं। किसी तरह की सफलता से कंपनी के विकास परिदृश्य को और मजबूती मिलेगी। इसलिए, विश्लेषक भविष्य में और तेजी की उम्मीद कर रहे हैं, भले ही यह शेयर पिछले कुछ महीनों में निफ्टी फार्मा और निफ्टी सूचकांकों को पहले से ही मात दे चुका है।
कंपनी में भारत तथा अमेरिकी व्यवसायों, दोनों में अल्पावधि आय वृद्घि की मजबूत संभावना है। डीआरएल ने उभरते बाजारों और यूरोप में भी मजबूत वृद्घि दर्ज की है, जबकि ऐक्टिव फार्मास्युटिक इंग्रिडिएंट्स (एपीआई) बाजार में अवसरों से उसे फार्मास्युटिकल सेवाओं और ऐक्टिव इग्रिडिएंट सेगमेंट में शानदार वृद्घि में मदद मिली है। इसके अलावा, भारत में पहले ही पेश किए जा चुके कोविड-19 उपचार पोर्टफोलियो से उम्मीद बढ़ी है।
अमेरिका में, कंपनी ने विशिष्ट अवसरों के लिए अपने व्यावसायिक दृष्टिकोण में बदलाव किया है और वह लागत नियंत्रण पर ध्यान केंद्रित कर रही है। कुछ नुकसान वाले उत्पादों की बिक्री के बाद, डीआरएल ने हर साल औसत तौर पर 20 से ज्यादा उत्पाद पेश किए हैं और नोमुरा का अनुमान है कि प्रत्येक उत्पाद का सालाना आधार पर शुरू में 50-50 लाख डॉलर का योगदान है। कंपनी ने अपने इंजेक्टीबल्स पोर्टफोलियो को मजबूत बनाया है, और इस सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा सीमित है। कंपनी के लिए मूल्य निर्धारण दबाव पर ध्यान देना जरूरी है, क्योंकि यह पिछले कुछ वर्षों में अमेरिकी बाजार में काफी ऊंचा बना हुआ है।
अमेरिकी-केंद्रित जेनेरिक कंपनियों में, डीआरएल भी उत्तर अमेरिकी बाजार में नई पेशकशों को देखते हुए आईआईएफएल की पसंदीदा बनी हुई है। इन नई पेशकशों से कंपनी को वित्त वर्ष 2023 तक वृद्घि की रफ्तार मजबूत बनाए रखने में मदद मिलगी।

First Published - October 18, 2020 | 11:38 PM IST

संबंधित पोस्ट