facebookmetapixel
SBI ने ऑटो स्वीप की सीमा बढ़ाकर ₹50,000 कर दी है: ग्राहकों के लिए इसका क्या मतलब है?India’s Retail Inflation: अगस्त में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 2.07% पर, खाने-पीने की कीमतों में तेजी से बढ़ा दबावBank vs Fintech: कहां मिलेगा सस्ता और आसान क्विक लोन? समझें पूरा नफा-नुकसानचीनी कर्मचारियों की वापसी के बावजूद भारत में Foxconn के कामकाज पर नहीं होगा बड़ा असरGST कट के बाद दौड़ेगा ये लॉजि​स्टिक स्टॉक! मोतीलाल ओसवाल ने 29% अपसाइड के लिए दी BUY की सलाह₹30,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर! Realty Stock पर निवेशक टूट पड़े, 4.5% उछला शेयरG-7 पर ट्रंप बना रहे दबाव, रूसी तेल खरीद को लेकर भारत-चीन पर लगाए ज्यादा टैरिफ10 मिनट डिलीवरी में क्या Amazon दे पाएगी Blinkit, Swiggy को टक्कर? जानें ब्रोकरेज की रायसी पी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर ली शपथSBI, Canara Bank समेत इन 5 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट! 24% तक मिल सकता है रिटर्न

नकदी की तंगी से CP व CD की दरें बढ़ीं, अर्थव्यवस्था की बिगड़ती सेहत की तरफ कर रही इशारा!

बाजार के भागीदारों के अनुसार रिजर्व बैंक के खरीदारी/बिक्री स्वैप भुगतान को आगे बढ़ाने के बजाय परिपक्वता होने पर भुगतान कर दिया। इससे नकदी की कमी हुई।

Last Updated- January 12, 2025 | 10:57 PM IST
CP and CD rates increased due to cash crunch, pointing towards deteriorating health of the economy! नकदी की तंगी से CP व CD की दरें बढ़ीं, अर्थव्यवस्था की बिगड़ती सेहत की तरफ कर रही इशारा!

जनवरी के दौरान वाणिज्यिक परिपत्र (सीपी) की दरें 10-13 आधार अंक बढ़ गई हैं। यह बाजार में नकदी की कमी का संकेत देती है। सीपी की बढ़ती दरों ने यह प्रदर्शित किया है कि वित्तीय प्रणाली में तरल निधियों की उपलब्धता सीमित होने के कारण कारण उधारी लेने वालों को अल्पावधि में धन जुटाने के लिए उच्च लागत का सामना करना पड़ रहा है। इस अवधि के दौरान जमा प्रमाणपत्र (सीडी) की दरें 20-30 आधार अंक बढ़ गई हैं।

एक निजी बैंक के ट्रेजरी प्रमुख ने बताया, ‘फिलहाल टिकाऊ नकदी की स्थितियां बेहद सख्त हो गई हैं। अल्पावधि सीपी और सीडी की दरें बढ़ चुकी हैं। सीडी की दरें 25 आधार अंक बढ़कर 7.40 फीसदी से 7.51 फीसदी के बीच हैं जबकि यह बीते माह 7.10 फीसदी से 7.20 फीसदी थीं। इसके अलावा आने वाले दिनों में वृद्धिशील जमाराशि वृद्धिशील ऋण से भी नीचे आने की उम्मीद है। इसका प्रमुख कारण यह है कि भारतीय रिजर्व बैंक सक्रिय रूप से मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप कर रहा है और इससे आने वाले समय में नकदी की तंगी बढ़ सकती है।’

सिस्टम में नकदी की कमी 2 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच चुकी है। बाजार के भागीदारों के अनुसार रिजर्व बैंक के खरीदारी/बिक्री स्वैप भुगतान को आगे बढ़ाने के बजाय परिपक्वता होने पर भुगतान कर दिया। इससे नकदी की कमी हुई। उन्होंने बताया कि स्थानीय मुद्रा को और गिरने से रोकने के लिए रिजर्व बैंक के हाजिर मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप करने से घरेलू मु्द्रा में गिरावट आई।

भारतीय रिजर्व बैंक बीते दो महीनों से विदेशी मुद्रा बाजार में जबरदस्त हस्तक्षेप कर रहा है और इससे भारतीय रुपये की तरलता प्रभावित हो रही है। नोमुरा के अनुसार उपलब्ध नकदी 27 सितंबर के 4.6 लाख करोड़ रुपये से गिरकर 27 दिसंबर को 0.4 लाख करोड़ रुपये ही रह गई। हालांकि इस तारीख के बाद भी कुल नकदी में गिरावट आ गई है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की मुख्य अर्थशास्त्री गौरा सेन गुप्ता ने कहा कि रिजर्व बैंक को कई तरह के कदम उठाने पड़ सकते हैं।

First Published - January 12, 2025 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट