फ्यूचर ग्रुप और जेनराली ग्रुप के संयुक्त उद्यम फ्यूचर जेनराली इंडिया लाइफ कॉर्पोरेशन ने बच्चों की शिक्षा के लिए एक बीमा पॉलिसी लॉन्च की है।
फ्यूचर चाइल्ड बेनीफिट प्लान एक दीर्घावधि की पॉलिसी है जो बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए कोष बनाने में निवेशकों की मदद के खयाल से डिजाइन किया गया है।
यह एक फिक्स्ड बेनीफिट प्लान है जिसमें नियमित तौर पर पैसे प्राप्त करने या परिपक्वता पर एकमुश्त राशि पाने का विकल्प है। माता-पिता की मृत्यु या उनके स्थायी रूप से अपंग होने की दशा में प्रीमियम माफी की व्यवस्था भी इस पॉलिसी में है।
फ्यूचर जेनराली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस के मुख्य कार्याधिकारी जयंत खोसला ने कहा, ‘हमारी वर्तमान योजनाएं प्रत्येक व्यक्ति के जरूरतों और प्रीमियम देने की उनकी क्षमताओं के अनुसार हैं और हम अपने पोर्टफोलियो का विस्ताार करते रहेंगे ताकि और अधिक बेहतर योजनाएं ला सकें।’
