facebookmetapixel
एफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चा

ज्यादा आपूर्ति से राज्य बॉन्ड की यील्ड बढ़ी

14 राज्यों ने नीलामी में स्टेट बॉन्ड के माध्यम से 50,500 करोड़ रुपये जुटाए। इससे पहले हफ्ते के दौरान 17 राज्यों ने करीब 41,054 करोड़ रुपये जुटाए थे।

Last Updated- March 05, 2025 | 7:58 AM IST
State bond yields harden on heavy supply and weak investor demand
Representative image

राज्य सरकार के बॉन्ड की मंगलवार को साप्ताहिक नीलामी में बढ़ी आपूर्ति के साथ-साथ निवेशकों की कम मांग के चलते राज्य सरकार के बॉन्ड पर मिलने वाला यील्ड बढ़ गया। राज्य सरकार के बॉन्ड की नीलामी में मिलने वाला यील्ड 7.22 फीसदी और 7.34 फीसदी के दायरे में रहा जबकि पिछले हफ्ते यह 7.17 फीसदी और 7.20 फीसदी रहा था।

14 राज्यों ने नीलामी में स्टेट बॉन्ड के माध्यम से 50,500 करोड़ रुपये जुटाए। इससे पहले हफ्ते के दौरान 17 राज्यों ने करीब 41,054 करोड़ रुपये जुटाए थे। 10 वर्ष के सरकारी बॉन्ड और 10 वर्ष के राज्य बॉन्ड के बीच ब्याज का अंतर बढ़कर 47-48 आधार अंक हो गया जो पिछले हफ्ते के दौरान 30-35 आधार अंक पर कारोबार कर रहा था। 10 वर्ष के बेंचमार्क सरकारी बॉन्ड का यील्ड मंगलवार को 6.75 प्रतिशत पर बंद हुआ जो सोमवार को 6.74 प्रतिशत पर था।

बाजार प्रतिभागियों का कहना है कि बाजार में बॉन्ड की आपूर्ति काफी ज्यादा थी लेकिन निवेशकों की तरफ से मांग कम थी। इसके अलावा जीवन बीमा निगम की पॉलिसी परिपक्व होने के कारण भी लोगों ने पैसे निकाले और नकदी की कमी के कारण बैंक आक्रामक तरीके से ज्यादा खरीदारी नहीं कर रहे थे।

आरबीएल बैंक में ट्रेजरी प्रमुख अंशुल चंदक कहते हैं, ‘यील्ड स्प्रेड यानी ब्याज वाले बॉन्ड के बीच शुद्ध अंतर करीब 30-35 आधार अंक था जो अब बढ़कर 47-48 आधार अंक हो
गया है। पिछले दो-ढाई वर्षों में यह अंतर करीब 30 आधार अंकों के स्तर पर बना हुआ है।’

चंदक कहते हैं, ‘यह बदलाव भारी आपूर्ति और मांग में कमी के कारण है। एलआईसी को इस महीने पॉलिसी के परिपक्व होने पर भारी रकम चुकानी पड़ी जिससे शुद्ध खरीदारी में कमी आई। वहीं बैंक भी अपनी खरीद में उतने आक्रामक नहीं दिखे क्योंकि वर्ष के अंत में इन्हें भी नकदी की कमी का सामना करना पड़ा। नतीजतन अंतर काफी बढ़ गया।’
बाजार प्रतिभागियों ने कहा कि सोमवार को सेकंडरी बाजार में कॉरपोरेट बॉन्ड की यील्ड में बढ़ोतरी हुई और आगे यह और बढ़ सकता है।

एक सरकारी बैंक के डीलर ने कहा, ‘इसका असर निश्चित रूप से कॉरपोरेट बॉन्ड पर भी पड़ेगा। कम नकदी के चलते सतर्कता बरतना जरूरी है।’ भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़े के मुताबिक सोमवार तक बैंकिंग तंत्र की शुद्ध नकदी में 1.09 लाख करोड़ रुपये की कमी थी। बैंकिंग तंत्र में शुद्ध नकदी, पिछले 11 हफ्ते से लगातार घाटे में रही है।

First Published - March 5, 2025 | 7:58 AM IST

संबंधित पोस्ट