एग्जिट पोल (Exit Poll) में सत्तारूढ़ भाजपा गठबंधन (NDA) की भारी जीत के अनुमान के कारण बॉन्ड और रुपये में सोमवार को उछाल आने की संभावना है।
बेंचमार्क 10 वर्षीय सरकारी बॉन्ड शुक्रवार को 6.98 फीसदी पर टिका था जबकि डॉलर के मुकाबले रुपया 83.47 पर बंद हुआ था। एग्जिट पोल के अनुमान पक्के नहीं होते लेकिन पिछले दो चुनाव में इनकी सटीकता में सुधार हुआ है।
एमके ग्लोबल फाइनैंशियल सर्विसेज की मुख्य अर्थशास्त्री माधवी अरोड़ा ने कहा कि अंतिम नतीजे अगर एग्जिट पोल के मुताबिक रहते हैं तो निवेशकों को राहत मिल सकती है क्योंकि राजनीतिक और नीतिगत निरंतरता तात्कालिक लिहाज से जोखिम वाली परिसंपत्तियों के लिए अच्छी होगी जबकि मध्य अवधि के लिहाज के आर्थिक स्थिरता के लिए बेहतर।
उन्होंने कहा कि विदेशी मुद्रा बाजार नतीजों पर खुशी मनाएगा लेकिन आरबीआई को प्रचुरता की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। नीतिगत ध्यान से भारतीय रुपया एशिया के उभरते बाजारों की मुद्राओं के साथ जुड़ाव बनाए रखेगा।