facebookmetapixel
SME शेयर मामले में 26 लोगों पर सेबी की पाबंदी, ₹1.85 करोड़ का जुर्माना लगायाRupee vs Dollar: कंपनियों की डॉलर मांग से रुपये में कमजोरी, 89.97 प्रति डॉलर पर बंदGold-Silver Price: 2026 में सोने की मजबूत शुरुआत, रिकॉर्ड तेजी के बाद चांदी फिसलीतंबाकू कंपनियों पर नए टैक्स की चोट, आईटीसी और गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में भारी गिरावटम्युचुअल फंड AUM ग्रोथ लगातार तीसरे साल भी 20% से ऊपर रहने की संभावना2025 में भारती ग्रुप का MCap सबसे ज्यादा बढ़ा, परिवार की अगुआई वाला देश का तीसरा सबसे बड़ा कारोबारी घराना बनावित्त मंत्रालय का बड़ा कदम: तंबाकू-सिगरेट पर 1 फरवरी से बढ़ेगा शुल्कAuto Sales December: कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, ऑटो कंपनियों ने बेच डालें 4 लाख से ज्यादा वाहनकंपस इंडिया अब ट्रैवल रिटेल में तलाश रही मौके, GCC पर बरकरार रहेगा फोकसलैब में तैयार हीरे की बढ़ रही चमक, टाइटन की एंट्री और बढ़ती फंडिंग से सेक्टर को मिला बड़ा बूस्ट

Adani Green Energy 2024 में मैच्योर होने वाले बॉन्ड की रीफाइनैंसिंग के लिए जुटाएगी 41 करोड़ डॉलर

पिछले हफ्ते ही, AGEL ने एक रिन्यूबल एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए 1.4 बिलियन डॉलर का लोन जुटाया, जिससे ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिला

Last Updated- December 11, 2023 | 4:20 PM IST
Adani Energy

भारत के अरबपति उद्योगपति गौतम अदाणी की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy) लगभग एक साल में मैच्योर होने वाले डॉलर बॉन्ड को रीफाइनैंस करने के लिए नए बॉन्ड जारी करने जा रही है। सिंगापुर के स्टॉक एक्सचेंज को दी गई एक फाइलिंग के अनुसार, AGEL ने इससे लगभग 410 मिलियन डॉलर यानी 41 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना बनाई है।

8 दिसंबर को दी गई जानकारी के मुताबिक, अदाणी ग्रीन एनर्जी का 500 मिलियन डॉलर का रीफाइनैंसिंग प्लान आवश्यकता शर्तों को पूरा करता है। अदाणी का यह बॉन्ड 10 दिसंबर, 2024 को मैच्योर होगा।

हाल के दिनों में देखा जाए तो अदाणी ग्रुप की सोलर एनर्जी यूनिट द्वारा मैच्योर डॉलर की डेट को रीफाइनैंस करने की योजना के लिए फाइलिंग अपनी तरह की दूसरी फाइलिंग है। इससे पहले, इसी यूनिट ने ही अगले सितंबर में देय (due) 750 मिलियन डॉलर के बॉन्ड को चुकाने के लिए एक और ब्लूप्रिंट तैयार किया है।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट ने खींचा निवेशकों का ध्यान

इस साल की शुरुआत में अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा समूह पर कॉरपोरेट धोखाधड़ी का आरोप लगाने के बाद अरबपति गौतम अदाणी के फाइनैंशियल स्टेटस ने निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया है। हालांकि, इन आरोपों का अदाणी ग्रुप ने बार-बार खंडन किया है।

अदाणी के अधिकारियों ने हिंडनबर्ग की जनवरी की रिपोर्ट के मद्देनजर निवेशकों को आश्वस्त करने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिसमें डेट का पूर्व भुगतान (prepaying debt) और बॉन्ड बायबैक शामिल है। पिछले हफ्ते ही, अदाणी ग्रीन ने एक रिन्यूबल एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए 1.4 बिलियन डॉलर का लोन जुटाया, जिससे ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिला और उनके सामूहिक बाजार मूल्य (mcap) में 23 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई।

शेयरों में गिरावट

भारतीय बाजारों की बात की जाए तो अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन BSE पर AGEL के शेयर 1.35 की गिरावट के साथ 1529.55 रुपये पर बंद हुए।

First Published - December 11, 2023 | 4:20 PM IST

संबंधित पोस्ट