वित्त-बीमा

Bima Sugam: अब इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना और क्लेम करना होगा आसान, जल्द लॉन्च होगा बीमा सुगम पोर्टल

Bima Sugam Portal: इस पोर्टल के लाइव होने के बाद एक ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होगा, जहां सभी बीमा कंपनियों की जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी।

Published by
अंशु   
Last Updated- March 29, 2024 | 4:58 PM IST

Bima Sugam Portal: भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने 2047 तक सभी नागरिकों तक बीमा सेवाएं पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए IRDAI ने 19 मार्च को इंश्योरेंस ई-मार्केट प्लेस ‘बीमा सुगम’ (Bima Sugam Portal) को मंजूरी दे दी है। इरडा जल्द ही ‘बीमा सुगम’ पोर्टल को लॉन्च करेगी। इस पोर्टल के लाइव होने के बाद एक ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होगा, जहां सभी बीमा कंपनियों की जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी।

क्या है बीमा सुगम?

बीमा सुगम एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां पर सभी बीमा कंपनियों की जानकारी उपलब्ध होगी। यह प्लेटफॉर्म इंश्योरेंस सेक्टर के लिए एक ई-मार्केटप्लेस की तरह काम करेगा। लोगों के लिए बीमा पॉलिसी खरीदना बेहद आसान हो जाएगा। इस पोर्टल पर सभी बीमा कंपनियों के प्रोडक्ट उपलब्ध होंगे। ग्राहक सभी बीमा प्रोडक्ट्स की तुलना कर अपने लिए एक बेहतर पॉलिसी खरीद सकते हैं।

Also read: वित्त वर्ष 2024-25 में बैंकों का कुल NPA घटकर 2.1-2.4 फीसदी पर आने का अनुमान: रिपोर्ट

बीमा सुगम से लोगों को कैसे मिलेगा फायदा?

IRDAI ने एक बयान में कहा कि यह बीमा सेक्टर के सभी हितधारकों जैसे ग्राहक, बीमा कंपनी, मध्यस्थों और एजेंटों के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन प्लेटफार्म की तरह काम करेगा। इससे पूरे बीमा सेक्टर में पारदर्शिता, दक्षता और सहयोग बढ़ेगा। पोर्टल पर सभी बीमा कंपनियों के वेबसाइट या एजेंट्स से संपर्क करने का ऑप्शन दिया जाएगा। पॉलिसीहोल्डर्स इस पोर्टल के माध्यम से आसानी से क्लेम कर सकेंगे और अपने क्लेम की निगरानी भी कर सकेंगे। इस प्लेटफॉर्म की सबसे खास बात इसकी सुव्यवस्थित, कागज रहित क्लेम का निपटारा (paperless claim settlement process) करने की प्रक्रिया है।

फ्री में मिलेगी सभी सुविधाएं

बीमा सुगम पोर्टल को एक कंपनी के रूप में बनाया जाएगा। इस प्लेटफॉर्म पर सभी सुविधाएं फ्री में मिलेंगी। हालांकि प्लेटफॉर्म अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है। IRDAI के अध्यक्ष देबाशीष पांडा का मानना है कि बीमा सुगम ‘बीमा सेक्टर’ में वैसा ही बदलाव लेकर आएगा जैसा कि यूपीआई (UPI) ने देश में डिजिटल पेमेंट के लिए लाया है।

First Published : March 29, 2024 | 4:58 PM IST