वित्त-बीमा

2032 तक विश्व का छठा बड़ा बीमा बाजार होगा भारत: निर्मला सीतारमण

सीतारमण ने पिछले 10 वर्षों में सरकार द्वारा किए गए सुधारों में गैर-अपराधीकरण और व्यवसायों और व्यक्तियों के लिए अनुपालन बोझ में कमी पर प्रकाश डाला।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- April 09, 2025 | 11:10 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं मे एक भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर है और 2032 तक यह छठा बड़ा बीमा बाजार हो जाएगा। लंदन में इन्वेस्टमेंट राउंडटेबल को संबोधित करते हुए सीतारमण ने पिछले 10 वर्षों में सरकार द्वारा किए गए सुधारों में गैर-अपराधीकरण और व्यवसायों और व्यक्तियों के लिए अनुपालन बोझ में कमी पर प्रकाश डाला।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में सीतारमण ने कहा कि भारत वैश्विक फिनटेक क्रांति में अग्रणी (तीसरा सबसे बड़ा) है और यहां विश्व का करीब आधा रियल टाइम ट्रांजैक्शन हो रहा है, साथ ही वैश्विक रूप से यहां फिनटेक की सर्वाधिक 87 प्रतिशत स्वीकार्यता दर है। वित्त मंत्री ने कहा कि सॉवरिन समर्थित राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष (एनआईआईएफ) प्लेटफॉर्म पर आने वाले प्रमुख निवेश अवसरों में निजी बाजार व्यवसाय और यूके में कोषों और वित्तीय संस्थानों के लिए सक्सेसर इन्फास्ट्रक्चर फंड शामिल हैं।

First Published : April 9, 2025 | 11:10 PM IST