facebookmetapixel
इन्फोपार्क से मिलेगी केरल के प्रगति पथ को और रफ्तारGVK के उत्तराधिकारी को एआई कॉल असिस्टेंट इक्वल से उम्मीद4 में से 3 नई कंपनियों की शेयर बाजार में हुई खराब शुरुआतक्रिकेट स्पॉन्सर​शिप के मैदान में अपोलो टायर्स का बड़ा दांव, बढ़ेगा विज्ञापन खर्चई-दोपहिया का पंजीकरण पहली छमाही में 18% बढ़ाटैक्स से लेकर जीडीपी तक: बेहतर कलेक्शन वाले देशों से भारत क्या सीख सकता है?IMD Report: विदा हुआ मॉनसून, 8% ज्यादा हुई बारिशअमेरिकी शुल्क और एच-1बी वीजा के चलते आईटी क्षेत्र पर दबावदेश में आत्महत्या से दिहाड़ी मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित, 5 साल में 45% बढ़े मामलेH-1B वीजा पाबंदी के बाद अमेरिकी कंपनियां भारत में बढ़ाएंगी निवेश, GCC केंद्रों को मिलेगा विस्तार

अ​धिग्रहण करेगा कॉसमॉस सहकारी बैंक, शाखाओं की संख्या बढ़ाकर 200 करने की है योजना

Last Updated- May 29, 2023 | 11:04 PM IST
RBI launches UDGAM portal

मराठा सहकारी बैंक (एमएसबी) का खुद में विलय करने के बाद पुणे के कॉसमॉस कोऑपरेटिव बैंक अपने कारोबार के विस्तार और शाखाओं की संख्या 200 तक बढ़ाने के लिए कुछ अन्य शहरी सहकारी बैंकों के अ​धिग्रहण की संभावनाएं तलाश रहा है।

स्वै​च्छिक विलय के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की अनुमति मिलने के साथ ही कॉसमॉस ने मराठा सहकारी बैंक की सात शाखाओं को एकीकृत किया है। कॉसमॉस बैंक के चेयरमैन मिलिंद काले ने कहा कि अब बैंक की 159 शाखाओं का नेटवर्क सात राज्यों तक विस्तृत है।

अब तक इस बैंक ने वि​भिन्न वित्तीय सेहत वाले 16 शहरी सहकारी बैंकों का अधिग्रहण किया है। उनमें से कुछ बैंकों की शुद्ध हैसियत नकारात्मक थी जबकि कुछ की सेहत अच्छी थी मगर उनका कारोबार एक ही शाखा तक सीमित था। कॉसमॉस ने शहरी सहकारी बैंकों के अ​धिग्रहण के लिए उपयुक्त विशेषज्ञता और संस्कृति विकसित की है।

फिलहाल वह संभावित अ​​धिग्रहण के लिए साहेबराव देशमुख को-कॉपरेटिव बैंक के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। काले ने कहा कि तगड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण छोटे बैंकों के लिए बाजार में बने रहना कठिन हो गया है। ऐसे में सहकारी क्षेत्र के मूल्यों का निर्बाह करते हुए कॉसमॉस बैंक ऐसे तमाम बैंकों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।

मराठा सहकारी बैंक के विलय से कॉसमॉस बैंक को 84 करोड़ रुपये की जमा सुर​क्षित हो गई और बैंक ने 5 लाख रुपये कम जमा वाले ग्राहकों की कुल 112 करोड़ रपये की जमा के लिए जमा बीमा एवं ऋण गारंटी कॉरपोरेशन द्वारा भुगतान की जिम्मेदारी भी ली है। कॉसमॉस बैंक का कारोबार (जमा एवं अग्रिम) बढ़कर मार्च 2023 के अंत में 30,745 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले 28,815 करोड़ रुपये रहा था। उसका सकल एनपीए घटकर 4.8 फीसदी रह गया जो एक साल पहले 6.86 फीसदी था।

First Published - May 29, 2023 | 11:04 PM IST

संबंधित पोस्ट