बैंकों सहित सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के निजीकरण में कर्मचारियों के हितों की रक्षा का आश्वासन देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सररकार ने भ्रष्टाचार का राष्ट्रीयकरण और एक परिवार के लिए करदाताओं के धन का निजीकरण किया।
इससे पहले राहुल गांधी ने हड़ताल कर रहे बैंक कर्मचारियों के साथ एकजुटता दिखाने की बात करते हुए दिन में ट्वीट कर आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार मुनाफे का निजीकरण और घाटे का राष्ट्रीयकरण कर रही है।
वित्त मंत्री ने कहा, ‘उनकी दादी (इंदिरा गांधी) ने भले ही बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया होगा, लेकिन बैंकों के नुकसान का राष्ट्रीयकरण यूपीए के समय में हुआ। मैं एक बात और जोडऩा चाहूंगी- भ्रष्टाचार का राष्ट्रीयकरण इन्होंने किया।’ उन्होंने कहा, ‘भ्रष्टाचार का राष्ट्रीयकरण और एक परिवार की भलाई के लिए करदाताओं के पैसे का निजीकरण, यह सब राहुल गांधी को उस ट्वीट के जवाब के रूप में लेना होगा।’
इसके पहले सीतारमण ने संसद को बताया कि रिजर्व बैंक नियामकीय और निगरानी क्षमता मजबूत बनाने के लिए और उपाय कर रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इन उपायों से भविष्य में नियामकीय स्तर पर कोई अप्रिय घटना नहीं होगी।