facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

कर्ज खातों को फिर से दुरुस्त करेगा यूबीआई

Last Updated- December 10, 2022 | 9:51 PM IST

यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को अपने प्रधान उधारी दर  में 8.5 फीसदी की कटौती कर दिया है। यह एक अप्रैल से प्रभावी होगा।
इसके अतिरिक्त यूबीआई ने अपने 15,000 खातों की पुनर्संरचना की है जिनकी पिछले तीन चार महीनों में बकाया राशि 1,600 करोड़ रुपये रही है। पुनर्संरचना का क्रियान्वयन करते हुए बैंक ने लघु उद्यम के 4,500 कर्ज खाते की पुर्नसंरचना की है जिनकी बकाया राशि 103 करोड़ रुपये है।
इसके अलावा छोटे और मझोले उद्यमों (एसएमई) के  लगभग 284 खाते की पुनर्संचरना की गई है जिनकी बकाया राशि 108 करोड़ रुपये है। फिलहाल बैंक का कुल एसएमई पोर्टफोलियो 3,100 करोड़ रुपये का है।
यूबीआई के प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष एस सी गुप्ता का कहना है, ‘इस वित्तीय वर्ष में बैंक को अग्रिम में साल दर साल 22 फीसदी वृद्धि का अनुमान है वहीं जमा में 10 फीसदी की बढ़ोतरी मुमकिन है।’
गुप्ता का कहना है, ‘राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी’ (एसएलबीसी) के स्तर पर हम कई छोटे और मझोले उद्यमियों के संघ के संपर्क  में हैं ताकि हमें उनका फीडबैक मिल सके । इसी फीडबैक के मुताबिक हम भविष्य में लेने वाले कदमों को तय करेंगे ताकि इस सेक्टर को मदद मिल सके।’
एसएमई के लिए बैंकों की उधारी दर आमतौर पर प्रधान उधारी दर से एक फीसदी नीचे है। यूबीआई के बोर्ड ने पूंजी पुनर्संरचना की योजना को मंजूरी दी है। इसके तहत चुकता पूंजी मौजूदा 1,532 करोड़ रुपये से कम होकर लगभग 226 करोड़ रुपये है। बैंक को उम्मीद है कि इस साल मार्च तक गैर निष्पादित परिसंपत्ति के स्तर में आधे फीसदी की कमी आएगी।

First Published - March 28, 2009 | 5:00 PM IST

संबंधित पोस्ट