केंद्र सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) चोरी के मामले में कम से कम 11 क्रिप्टो एक्सचेंजों से ब्याज एवं जुर्माने समेत 95.86 करोड़ रुपये की वसूली की है। संसद की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों से यह पता चलता है। इस राशि में ब्याज और जुर्माना शामिल है।
जीएसटी जांच विभाग ने क्रिप्टो एक्सचेंजों की कुल 81..54 करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी है। इन एक्सचेंजों में वजीरएक्स, कॉइन डीसीएक्स, कॉइनस्विच कुबेर, बाइ यूकॉइन, यूनोकॉइन और फ्लिटपे के अलावा अन्य एक्सचेंज शामिल हैं, जो जीएसटी चोरी के मामले में शामिल थे।
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि जीएसटी जांच विभाग ने क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंजों द्वारा कर चोरी के 11 मामले पकड़े हैं। वित्त राज्यमंत्री के मुताबिक अन्य एक्सचेंजों में जेब आईटी सर्विसेज, सिक्योर बिटकॉइन ट्रेडर्स, जिओटस टेक्नोलॉजिज, अवालेनकान इनोवेशंस इंडिया (जेबपे) और डिससिडियम इंटरनेट लैब्स शामिल हैं। आंकड़ों से पता चलता है कि ब्रांड वजीर एक्स के तहत चलने वाले जनमई लैब्स ने 40.5 करोड़ रुपये की चोरी की, जो सबसे बड़ी राशि है।
वजीर एक्स एक्सचेंज का प्रबंधन जनमई लैब्स और क्रिप्टो करेंसी डब्ल्यूआरएक्स द्वारा किया जाता है। डब्लूआरएक्स का मालिकाना बाइनांस इन्वेस्टमेंट कंपनी लिमिटेड सेशेल्स के पास है। एक्सचेंज से कुल वसूली करीब 49.18 करोड़ रुपये है, जिसमें ब्याज व जुर्माना शामिल है।
यह एक्सचेंज ट्रेडर को रुपये या डब्ल्यूआरएक्स में लेन-देन की सुविधा मुहैया कराता है। डब्ल्यूआरएक्स की खरीद वजीर एक्स प्लेटफॉर्म से की जा सकती है।
जीएसटी के अधिकारियों ने जनवरी में कर चोरी पकड़ी थी और वजीरएक्स को 2021 में कारण बताओ नोटिस भेजा गया था। अधिकारियों ने आरोप लगाए कि जांच के दौरान यह अधिकारियों के संज्ञान में आया कि एक्सचेंज क्रिप्टो करेंसी के खरीदार व विक्रेता दोनों से हर लेनदेन पर कमीशन लेता है, लेकिन वह सरकार को कर नहीं दे रहा है। अधिकारियों ने पाया कि ट्रेडिंग शुल्क, जमा शुल्क और निकासी शुल्क के रूप में कमीशन के माध्यम से एक्सचेंज राजस्व प्राप्त करता है। कॉइन डीसीएक्स इस सूची में दूसरे स्थान पर है, जिसके 15.70 करोड़ रुपये चोरी का मामला सामने आया है। उसके बाद कॉइनस्विच कुबेर और जिओट्टस टेक्नोलॉजिज का स्थान है। इन एक्सचेंजों ने ब्याज और जुर्माने सहित क्रमश: 13.10 करोड़ रुपये और 3.5 करोड़ रुपये भुगतान किए हैं।
