पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने नागेश पाइडा और एम. वी. तांकसाले को निदेशक मंडल में पूर्णकालिक कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है।
पीएनबी ने बम्बई स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि नागेश पाइडा और एम वी तांकसाले ने 26 मार्च को कार्यकारी निदेशक के रूप में कामकाज संभाल लिया।
पाइडा 29 फरवरी 2012 तक पद संभालेंगे, जबकि तांकसाले 31 जुलाई 2013 तक इस पद पर बने रहेंगे।