facebookmetapixel
इन्फोपार्क से मिलेगी केरल के प्रगति पथ को और रफ्तारGVK के उत्तराधिकारी को एआई कॉल असिस्टेंट इक्वल से उम्मीद4 में से 3 नई कंपनियों की शेयर बाजार में हुई खराब शुरुआतक्रिकेट स्पॉन्सर​शिप के मैदान में अपोलो टायर्स का बड़ा दांव, बढ़ेगा विज्ञापन खर्चई-दोपहिया का पंजीकरण पहली छमाही में 18% बढ़ाटैक्स से लेकर जीडीपी तक: बेहतर कलेक्शन वाले देशों से भारत क्या सीख सकता है?IMD Report: विदा हुआ मॉनसून, 8% ज्यादा हुई बारिशअमेरिकी शुल्क और एच-1बी वीजा के चलते आईटी क्षेत्र पर दबावदेश में आत्महत्या से दिहाड़ी मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित, 5 साल में 45% बढ़े मामलेH-1B वीजा पाबंदी के बाद अमेरिकी कंपनियां भारत में बढ़ाएंगी निवेश, GCC केंद्रों को मिलेगा विस्तार

FY24 में Credit Card से 27 फीसदी बढ़ा खर्च, HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड से सबसे ज्यादा हुआ लेनदेन

मार्च 2024 में बैंकों से जारी क्रेडिट कार्ड की कुल संख्या बढ़ी है। सिस्टम में मार्च तक जारी कुल क्रेडिट कार्ड की संख्या 1,010 लाख पर पहुंच गई।

Last Updated- April 24, 2024 | 11:40 PM IST
Credit Card

वित्त वर्ष 2023-24 में क्रेडिट कार्ड से खर्च सालाना आधार पर 27 फीसदी बढ़कर 18.26 लाख करोड़ रुपये हो गया जबकि यह एक साल पहले करीब 14 लाख करोड़ रुपये था। यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक के नवीनतम आंकड़ों में दी गई।

मार्च 2024 में क्रेडिट कार्ड से खर्च 10.07 फीसदी बढ़कर 1.64 लाख करोड़ रुपये हो गया। मार्च में त्योहारी मौसम व वित्त वर्ष की समाप्ति के कारण क्रेडिट कार्ड से अधिक खर्च किया गया। फरवरी 2024 में क्रेडिट कार्ड से खर्च 1.49 लाख करोड़ रुपये था।

केयर एज रेटिंग्स के सहायक निदेशक सौरभ भालेराव के अनुसार, ‘त्योहारी मौसम और वित्त वर्ष का आखिरी महीना होने के कारण मार्च में क्रमिक आधार पर लेनदेन अधिक किया गया। क्रेडिट कार्ड से खर्च निरंतर बढ़ता रहेगा जबकि व्यापक आधार व नियामकीय जांच के कारण यह खर्च सुस्त पड़ने की उम्मीद है।’

मार्च 2024 में क्रेडिट कार्ड से कुल 1.64 लाख करोड़ रुपये का खर्च हुआ। इस अवधि के दौरान पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) से लेनदेन मार्च 2024 में बढ़कर 60,378 करोड़ रुपये हो गया जबकि फरवरी में इस मद में लेनदेन 54,431.48 करोड़ रुपये था। हालांकि ई-कॉमर्स से भुगतान फरवरी के 0.95 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर मार्च में 1.05 लाख करोड़ रुपये हो गया।

कार्ड के दिग्गजों में एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से लेनदेन मार्च में 8.57 फीसदी बढ़कर 43,471.29 करोड़ रुपये हो गया जबकि यह फरवरी में 40288.51 करोड़ रुपये था। इस अवधि मे एक्सिस बैंक से लेनदेन 17528.97 करोड़ रुपये से 8.05 फीसदी बढ़कर 18,941.31 करोड़ रुपये हो गया।

आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड से खर्च फरवरी के 26,843.03 करोड़ रुपये से 14.49 फीसदी बढ़कर मार्च में 30,733.11 करोड़ रुपये हो गया। इस अवधि में एसबीआई कार्ड से लेनदेन 7.32 फीसदी बढ़कर 24,949.17 करोड़ रुपये हो गया।

मार्च 2024 में बैंकों से जारी क्रेडिट कार्ड की कुल संख्या बढ़ी है। सिस्टम में मार्च तक जारी कुल क्रेडिट कार्ड की संख्या 1,010 लाख पर पहुंच गई।

First Published - April 24, 2024 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट