facebookmetapixel
Infosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग कियासितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटासस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBIसोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआतIndia-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डीलMajhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की स्कीम में 12 हजार पुरुषों को मिला फायदा! चौंकाने वाला खुलासाTata Motors CV की लिस्टिंग डेट पर बड़ा अपडेट! दिसंबर से बाजार में शुरू हो सकती है ट्रेडिंगTata Trusts: कार्यकाल खत्म होने से पहले वेणु श्रीनिवासन बने आजीवन ट्रस्टी, अब मेहली मिस्त्री पर टिकी निगाहेंMidwest IPO: 24 अक्टूबर को होगी लिस्टिंग, ग्रे मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत; GMP ₹100 पर पंहुचा

बैकिंग जगत की कुछ हलचलें

Last Updated- December 05, 2022 | 4:31 PM IST

पैन धारकों की संख्या एक करोड से ऊपर


सरकार ने आज बताया  कि मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान तीन मार्च 2008  तक जारी किए गए पैन कार्ड की संख्या 1,16,29,940 है।  बी एस ज्ञानादिशिखन के प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्यमंत्री एस एस पलानीमाणिक्कम ने राज्यसभा में यह जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि तकरीबन 4 प्रतिशत लोग जाली पैन धारक के रूप में पाए गए। बहरहाल नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी  लिमिटेड (एनएसडीएल) और सेंट्रल डिपॉजिटरी  सर्विसेज लिमिटेड (सीडीएसएल) द्वारा ऐसे किसी भी मामले की सूचना नहीं दी गई है जहां जाली पैन का प्रयोग करके डीमैट खाता खोला गया है।


 वित्त राज्यमंत्री ने बताया कि एक से अधिक पैन कार्ड प्राप्त करने के विरूध्द आयकर अधिनियम में दण्डात्मक प्रावधान  किए गए हैं  इसके अलावा एक से अधिक पैन रखने के परिणामों के बारे में करदाताओं को शिक्षित करने के लिए एक शिक्षा अभियान भी आरंभ किया गया है।


विलय का फैसला स्वयं बैंकों को करना होगा :सरकार


सरकार मानती  है कि बैंकों का अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के लिए सक्षम  होना जरूरी है लेकिन विलय का फैसला स्वयं बैंकों को करना होगा।  वित्त राज्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने आज राज्यसभा में प्रश्नकाल  के दौरान डा के मलयस्वामी के पूरक प्रश्न के उत्तर में बताया कि विलय का फैसला स्वयं बैंकों को करना होगा।


अनुसूइया उइके के पूरक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि सरकारी बैंकों का विलय उनके बोर्डों की पहल पर होना  चाहिए न कि सरकार की पहल पर।


इस सिलसिले में संबंधित बैंक से  प्रस्ताव आना चाहिए और उसमें सरकार की भूमिका समर्थनकारी  होगी। बंसल ने माबेल रिबेरो के प्रश्न के उत्तर में बताया कि भारतीय स्टेट बैंक और स्टेट बैंक आफ सौराष्ट्र के संबंधित  निदेशक मंडलों ने विलय का प्रस्ताव दिया है जिस पर विचार किया  जा रहा है।


जेसुदास सीलम के पूरक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि बैंकों की नीति के अनुसार 40 फीसदी जमाराशि ऋण के  लिए दी जाती है।


रामचंद्रन होंगे सिटी इंडिया के रिटेल बैंकिंग प्रमुख


सिटी इंडिया के ग्लोबल कंज्यूमर ग्रुप ने टी आर रामचंद्रन को देश में अपने रिटेल बैंकिंग के प्रमुख तौर पर नियुक्त करने की घोषणा की।


रामचंद्रन सिटी बैंक के रिटेल गतिविधियों का नेतृत्व करेंगे और विभिन्न खंडों में नए कारोबारी मॉडल पेश करेंगे ताकि ग्राहकों की जरूरतें पूरी की जा सकें।


 इससे पहले वह बैंक में कारोबार प्रबंधक (कार्ड्स) के तौर पर काम कर रहे थे।


शेयरों का विभाजन करेगी एनएमडीसी


सार्वजनिक क्षेत्र की नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन (एनएमडीसी) ने कहा है कि वह अपने शेयरों को 1:10 के अनुपात में विभाजित करेगी और प्रत्येक शेयर के बदले दो बोनस शेयर जारी करेगी।


 कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि इस बारे में शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी। कंपनी ने 13.21 लाख से अधिक इक्विटी शेयरों को 1.32 करोड़ शेयरों में विभाजित करने का प्रस्ताव किया है। इसके अलावा कंपनी प्रत्येक शेयर के बदले में दो शेयर जारी करेगी।


पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस क्रियात्मक भागीदार की तलाश में


पंजाब नैशनल बैंक की आवास वित्त शाखा पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस लिमिटेड अपनी 26 फीसदी हिस्सेदारी के विनिवेश के लिए स्टैंडर्ड चार्डर्ड बैंक समेत कई कंपनियों से बातचीत कर रही है।


 पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस के प्रबंध निदेशक वी के खन्ना ने कहा कि हम क्रियात्मक भागीदार या फिर निजी इक्विटी कंपनियों को जोड़ने की संभावनाओं की जांच कर रहे हैं।


उन्होंने बताया कि इस मामले में निर्णय जून में लिया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि स्टैंडर्ड चार्टर्ड समेत कई कंपनियां हिस्सदारी खरीदने के संबंध में पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस से बातचीत कर रही हैं।


 हालंकि पीएनबी हाउसिंग फिनांस ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड की कंपनी में रूचि के बारे कोई पुष्टि नहीं की है।


महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शेयर आवंटित किए


महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनैशियल सर्विसेज ने कहा है कि उसने मॉरिशस की कंपनियों को दस रुपए अंकित मूल्य के एक करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं।


कंपनी ने यह आवंटन तरजीही आधार पर किया है। शेयर टीपीजी एक्सोन तथा स्टेंडर्ड चार्टर्ड प्राइवेट इक्विटी मारिशस लिमिटेड को जारी किए गए हैं।


कुल एयूएम 2012 तक 440 अरब डालर हो जाएगा: मैकिंजी


मैकिंजी ने कहा कि आय में बढ़ोतरी और संपत्ति प्रबंधन सेवाओं की बढ़ती मांग के कारण देश में कुल प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति (एयूएम) वर्ष 2012 तक 440 अरब डालर का हो जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया कि सभी वर्गों की परिसंपत्ति सालाना विकास में 33 फीसदी का योगदान करेगी जबकि रिटेल म्युचुअल फंड और पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवा (पीएमएस) मुख्य भूमिका निभएंगे।


रिपोर्ट में रिटेल खंड में 36.42 फीसदी विकास का अनुमान है जिसका आकार 2012 तक बढ़कर 200 अरब डालर हो जाने का अनुमान है जबकि 2007 में यह 36 अरब डालर का था।


ऐक्सिस बैंक ने खोली कर्नाटक में दो और शाखाएं


निजी क्षेत्र के ऋणदाता ऐक्सिस बैंक ने आज कर्नाटक के बेल्लारी जिले के होसपेट और रायचूर जिले के सिंधनूर में दो शाखाएं खोलीं।


बैंक के अध्यक्षा सी पी रंगराजन ने एक बयान में कहा कि इससे विस्तृत ग्राहक बैंकिंग के बारे में हमारा नजरिया साबित होता है।  ऐक्सिस बैंक की देश भर में 630 शाखाएं, 20 विस्तार काउंटर और 2,695 एटीएम हैं।

First Published - March 11, 2008 | 6:51 PM IST

संबंधित पोस्ट