facebookmetapixel
India-EU trade deal: व्यापार समझौता 27 जनवरी तक संभव! EU नेता 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में होंगे मुख्य अतिथिTrade Data: दिसंबर महीने में निर्यात 1.87% बढ़ा, आयात बढ़ने से व्यापार घाटा 25 अरब डॉलर तक बढ़ाFlipkart डील पर टाइगर ग्लोबल को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने कैपिटल गेन टैक्स छूट से किया इनकारमोटर बीमा में दबाव के बावजूद ICICI Lombard पर ब्रोकरेज का भरोसा बरकरार, टारगेट ₹2300 तयजब शेयर बाजार लड़खड़ाया, तब BAFs ने संभाला; एक्सपर्ट्स बता रहे 2026 में क्यों हैं स्मार्ट चॉइसबजट 2026 से रियल एस्टेट को बड़ी उम्मीदें: अफोर्डेबल और रेंटल हाउसिंग पर फोकस जरूरीलाइफ इंश्योरेंस कंपनी पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, ₹180 के टारगेट के साथ शुरू की कवरेजSmallcap Funds: 83% निवेश टॉप 750 शेयरों में, स्मॉलकैप फंड्स का फोकस क्यों बदला?Bharat Coking Coal IPO: अलॉटमेंट हुआ फाइनल, GMP में उछाल; पर लिस्टिंग डेट में बदलावInfosys Q3 Results: मुनाफा घटा लेकिन रेवेन्यू बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदने का सही मौका; वैल्यूएशन बढ़िया

शिवा इंड.: बैंकों को मिलेगा 26 फीसदी बकाया

Last Updated- December 12, 2022 | 3:28 AM IST

नैशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) के चेन्नई पीठ ने लेनदारों को ऋण शोधन अक्षमता एवं दिवालियापन संहिता 2016 की धारा 12ए के तहत शिवा इंडस्ट्रीज द्वारा किए गए एकमुश्त निपटान प्रस्ताव के पीछे तर्क और सभी लेनदारों के लिए नकदी प्रवाह की समयसीमा के बारे में विस्तार से बताने के लिए कहा है। सुनवाई के दौरान सरकारी बैंकों ने अदालत को सूचित किया था कि तीसरे पक्ष के गारंटर के भुगतान को भी शामिल कर लिया जाए तो उन्हें 26 फीसदी बकाये का भुगतान हो जाएगा। इसके अलावा परिचालन लेनदारों को भी उनके बकाए का एक हिस्सा मिल सकेगा।
इस मामले के एक करीबी बैंकर ने कहा कि लेनदारों को जबतक एकमुश्त निपटान योजना के आवेदन में दर्ज 180 दिनों की समय-सीमा के भीतर अंतिम भुगतान नहीं किया जाता, तब तक कंपनी पर देनदारी बनी रहेगी और वह खत्म नहीं होगी। आईबीसी की धारा 12ए के तहत प्रवर्तकों को अपनी कंपनी वापस लेने का एक अवसर दिया गया है बशर्ते 90 फीसदी लेनदारों की सहमति हो और बकाये का भुगतार कर दिया जाए।
लेनदारों ने अदालत को सूचित किया कि यदि किसी कंपनी का परिसमापन किया जाता है अथवा किसी तीसरे पक्ष को समाधान योजना शामिल किया जाता है तो कर अधिकारियों सहित सभी परिचालन लेनदारों का सफाया हो जाता है। इसलिए उन्होंने प्रवर्तकों द्वारा 12ए के तहत दायर प्रस्ताव को मंजूरी दी। अदालती दस्तावेजों के अनुसार, आईडीबीआई बैंक के 644 करोड़ रुपये के दावे का भुगतान अदालत में जारी कार्यवाही पर निर्भर करेगा। जबकि इंटरनैशनल एआरसी को भूमि की बिक्री होने से 510 करोड़ रुपये की अतिरिक्त रकम मिलेगी। एनसीएलटी में मामले की सुनवाई 24 जून को होगी।

First Published - June 20, 2021 | 11:57 PM IST

संबंधित पोस्ट