facebookmetapixel
UP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, नए घरेलू कनेक्शनों के लिए लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमानमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहल

मंदी के दौर में लघु उद्योगों को एसबीआई का सहारा

Last Updated- December 08, 2022 | 8:06 AM IST

वैश्विक वित्तीय मंदी के दौरान उद्योग जगत से ऋण की मांग में आई कमी को दूर करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने छोटे और मंझोले उद्योगों पर ध्यान देना शुरू कर दिया है।


बैंक के चंडीगढ़ सर्किल (चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पंजाब) के मुख्य महाप्रबंधक अजय स्वरूप ने बताया कि बैंक ने एसएमई क्षेत्र को 3,000 करोड़ रुपये का ऋण देने का लक्ष्य तय किया है जो पिछले साल के लक्ष्य से 30 फीसदी अधिक है।

उन्होंने कहा, ‘अक्टूबर 2008 तक बैंक ने एसएमई क्षेत्र को 1,066 करोड़ रुपये का ऋण बांट दिया था और यह पिछले साल की तुलना में 20 फीसदी अधिक है।’

स्वरूप ने बताया कि बाजार में छाई अनिश्चिता की वजह कुछ इकाइयों में विस्तार और सुधार योजनाओं को टाल दिया गया है। हालांकि उन्होंने बताया कि घरेलू बाजार में मांग अब भी बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि बैंक ने वास्तविक हालात का पता लगाने के लिए हाल ही में लुधियाना और चंडीगढ़ में उपभोक्ताओं से बात किया है।

इससे पता चला कि बैंक के सारे ग्राहक निर्यातक नहीं हैं। एमएसपी की समीक्षा और निर्यात में कमी आने से टेक्सटाइल क्षेत्र पर मार पड़ी है। ठीक उसी तरह कतरन के दाम बढ़ने से भी स्टील क्षेत्र प्रभावित हुआ है।

दूसरी ओर ऊंची लागत मूल्य और अनिश्चित माहौल की वजह से ऑटो मोबाइल क्षेत्र पर भी गाज गिरी है। उन्होंने कहा कि एसएमई क्षेत्र के लिए बैंक पुनर्भुगतान अवधि बढ़ाने को तैयार है,

सावधि ऋण का पुनर्निधारण करने को तैयार है और साथ ही ऋण के दायरे की समीक्षा करने को भी तैयार है। पर उन्होंने कहा कि प्रोसेसिंग फीस और दूसरे शुल्कों में कोई रियायत नहीं दिया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि बैंक को क्षेत्र में चावल प्रसंस्करण इकाइयों के जरिये 5,00 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि नवंबर महीने में मौसम की शुरुआत होते ही इन इकाइयों में काम की रफ्तार जोड़ पकड़ने लगेगी।

उन्होंने जानकारी दी कि बैंक मार्च 2009 तक 140 नई शाखाएं खोलेगा। बैंक के पास एसएमई क्षेत्र में 1.8 फीसदी एनपीए है। बैंक ने ऑटो और मकानों के लिए ऋण क्षेत्र में सबसे अच्छा कारोबार किया है और स्वरूप ने बताया कि हर क्षेत्र में सालाना 30 से 35 फीसदी की विकास हासिल करने की उम्मीद है।

First Published - December 9, 2008 | 10:47 PM IST

संबंधित पोस्ट