facebookmetapixel
सिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभ

SBI ने ब्याज दरों में की 50 बेसिस पॉइंट्स की कटौती, लोन हुआ सस्ता लेकिन FD पर अब कम मिलेगा इंटरेस्ट

SBI ने लोन और फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में कटौती की है, जिससे कर्ज लेना सस्ता और निवेश पर ब्याज कम हुआ है। नई दरें 15 जून से लागू हैं।

Last Updated- June 16, 2025 | 4:49 PM IST
SBI Market cap
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने लोन की ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट्स की कटौती का ऐलान किया है। यह फैसला रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से 6 जून को रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट्स की कमी के बाद लिया गया। इस कटौती से नए और पुराने दोनों तरह के कर्जदारों को सस्ते लोन मिलेंगे। SBI ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी कि नई दरें 15 जून, 2025 से लागू हो गई हैं।

SBI ने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को 50 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 7.75 फीसदी कर दिया है। इसके अलावा, एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड लेंडिंग रेट (EBLR) को भी 8.65 फीसदी से घटाकर 8.15 फीसदी किया गया है। बैंक ने यह कदम RBI के उस फैसले के बाद उठाया, जिसमें आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए रेपो रेट को 5.5 फीसदी तक लाया गया। RBI ने कैश रिजर्व रेशियो (CRR) को भी 100 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 3 फीसदी कर दिया, जिससे बैंकों में 2.5 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त नकदी आएगी।

Also Read: RBI New KYC Rules: बंद पड़े बैंक अकाउंट चालू कराना हुआ आसान, बैंक जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

FD की दरों में भी हुई कटौती

लोन के साथ-साथ, SBI ने 3 करोड़ रुपये तक की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में भी 25 बेसिस पॉइंट्स की कमी की है। नई दरें भी 15 जून से लागू हैं। अब 1-2 साल की FD पर 6.50 फीसदी और 2-3 साल की FD पर 6.45 फीसदी ब्याज मिलेगा। 3-5 साल की जमा पर ब्याज दर 6.30 फीसदी और 5-10 साल की FD पर 6.05 फीसदी होगी। इसके अलावा, 444 दिनों की खास स्कीम ‘SBI अमृत वृष्टि’ की ब्याज दर को 6.85 फीसदी से घटाकर 6.60 फीसदी किया गया है। सीनियर सिटीजन्स को सामान्य दरों से 50 बेसिस पॉइंट्स और सुपर सीनियर सिटीजन को 60 बेसिस पॉइंट्स अतिरिक्त ब्याज मिलेगा।

 RBI के फैसले के बाद ज्यादातर बैंक लोन की दरें कम कर चुके हैं, और बाकी बैंकों के भी जल्दी ही ऐसा करने की उम्मीद है। HDFC बैंक ने पहले ही 3 करोड़ रुपये तक की FD पर अधिकतम ब्याज दर को 6.85 फीसदी से घटाकर 6.60 फीसदी कर दिया। वहीं, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपने EBLR और RLLR में 50 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की।

First Published - June 16, 2025 | 4:33 PM IST

संबंधित पोस्ट