देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने लोन की ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट्स की कटौती का ऐलान किया है। यह फैसला रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से 6 जून को रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट्स की कमी के बाद लिया गया। इस कटौती से नए और पुराने दोनों तरह के कर्जदारों को सस्ते लोन मिलेंगे। SBI ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी कि नई दरें 15 जून, 2025 से लागू हो गई हैं।
SBI ने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को 50 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 7.75 फीसदी कर दिया है। इसके अलावा, एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड लेंडिंग रेट (EBLR) को भी 8.65 फीसदी से घटाकर 8.15 फीसदी किया गया है। बैंक ने यह कदम RBI के उस फैसले के बाद उठाया, जिसमें आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए रेपो रेट को 5.5 फीसदी तक लाया गया। RBI ने कैश रिजर्व रेशियो (CRR) को भी 100 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 3 फीसदी कर दिया, जिससे बैंकों में 2.5 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त नकदी आएगी।
Also Read: RBI New KYC Rules: बंद पड़े बैंक अकाउंट चालू कराना हुआ आसान, बैंक जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत
लोन के साथ-साथ, SBI ने 3 करोड़ रुपये तक की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में भी 25 बेसिस पॉइंट्स की कमी की है। नई दरें भी 15 जून से लागू हैं। अब 1-2 साल की FD पर 6.50 फीसदी और 2-3 साल की FD पर 6.45 फीसदी ब्याज मिलेगा। 3-5 साल की जमा पर ब्याज दर 6.30 फीसदी और 5-10 साल की FD पर 6.05 फीसदी होगी। इसके अलावा, 444 दिनों की खास स्कीम ‘SBI अमृत वृष्टि’ की ब्याज दर को 6.85 फीसदी से घटाकर 6.60 फीसदी किया गया है। सीनियर सिटीजन्स को सामान्य दरों से 50 बेसिस पॉइंट्स और सुपर सीनियर सिटीजन को 60 बेसिस पॉइंट्स अतिरिक्त ब्याज मिलेगा।
RBI के फैसले के बाद ज्यादातर बैंक लोन की दरें कम कर चुके हैं, और बाकी बैंकों के भी जल्दी ही ऐसा करने की उम्मीद है। HDFC बैंक ने पहले ही 3 करोड़ रुपये तक की FD पर अधिकतम ब्याज दर को 6.85 फीसदी से घटाकर 6.60 फीसदी कर दिया। वहीं, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपने EBLR और RLLR में 50 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की।