facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

SBI ने ब्याज दरों में की 50 बेसिस पॉइंट्स की कटौती, लोन हुआ सस्ता लेकिन FD पर अब कम मिलेगा इंटरेस्ट

SBI ने लोन और फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में कटौती की है, जिससे कर्ज लेना सस्ता और निवेश पर ब्याज कम हुआ है। नई दरें 15 जून से लागू हैं।

Last Updated- June 16, 2025 | 4:49 PM IST
SBI
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने लोन की ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट्स की कटौती का ऐलान किया है। यह फैसला रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से 6 जून को रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट्स की कमी के बाद लिया गया। इस कटौती से नए और पुराने दोनों तरह के कर्जदारों को सस्ते लोन मिलेंगे। SBI ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी कि नई दरें 15 जून, 2025 से लागू हो गई हैं।

SBI ने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को 50 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 7.75 फीसदी कर दिया है। इसके अलावा, एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड लेंडिंग रेट (EBLR) को भी 8.65 फीसदी से घटाकर 8.15 फीसदी किया गया है। बैंक ने यह कदम RBI के उस फैसले के बाद उठाया, जिसमें आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए रेपो रेट को 5.5 फीसदी तक लाया गया। RBI ने कैश रिजर्व रेशियो (CRR) को भी 100 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 3 फीसदी कर दिया, जिससे बैंकों में 2.5 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त नकदी आएगी।

Also Read: RBI New KYC Rules: बंद पड़े बैंक अकाउंट चालू कराना हुआ आसान, बैंक जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

FD की दरों में भी हुई कटौती

लोन के साथ-साथ, SBI ने 3 करोड़ रुपये तक की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में भी 25 बेसिस पॉइंट्स की कमी की है। नई दरें भी 15 जून से लागू हैं। अब 1-2 साल की FD पर 6.50 फीसदी और 2-3 साल की FD पर 6.45 फीसदी ब्याज मिलेगा। 3-5 साल की जमा पर ब्याज दर 6.30 फीसदी और 5-10 साल की FD पर 6.05 फीसदी होगी। इसके अलावा, 444 दिनों की खास स्कीम ‘SBI अमृत वृष्टि’ की ब्याज दर को 6.85 फीसदी से घटाकर 6.60 फीसदी किया गया है। सीनियर सिटीजन्स को सामान्य दरों से 50 बेसिस पॉइंट्स और सुपर सीनियर सिटीजन को 60 बेसिस पॉइंट्स अतिरिक्त ब्याज मिलेगा।

 RBI के फैसले के बाद ज्यादातर बैंक लोन की दरें कम कर चुके हैं, और बाकी बैंकों के भी जल्दी ही ऐसा करने की उम्मीद है। HDFC बैंक ने पहले ही 3 करोड़ रुपये तक की FD पर अधिकतम ब्याज दर को 6.85 फीसदी से घटाकर 6.60 फीसदी कर दिया। वहीं, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपने EBLR और RLLR में 50 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की।

First Published - June 16, 2025 | 4:33 PM IST

संबंधित पोस्ट