facebookmetapixel
कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश

होम लोन पर एसबीआई ने दी और छूट

Last Updated- December 14, 2022 | 10:20 PM IST

त्योहारों के दौरान खुदरा कर्ज का ज्यादा से ज्यादा हिस्सा हासिल करने की प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 75 लाख रुपये से ऊपर के होम लोन पर ब्याज दर में 25 आधार अंक की छूट देने की घोषणा की है। यह छूट क्रेडिट स्कोर और कर्ज देने के ऐप योनो के माध्यम से आवेदन देने पर मिलेगी।   
स्टेट बैंक अब 30 लाख रुपये तक होम लोन 6.90 प्रतिशत ब्याज दर पर और 30 लाख रुपये से ऊपर होम लोन 7 प्रतिशत ब्याज पर दे रहा है।
बैंक ने क्रेडिट स्कोर से जुड़ी छूट को 25 आधार अंक तक बढ़ा दिया है, जो पहले 30 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपये होम लोन पर 10 आधार अंक थी। स्टेट बैंक ने एक बयान में कहा है कि यह छूट 8 मेट्रो शहरों में 3 करोड़ रुपये तक होम लोन पर भी मिलेगी।
बैंकरों का कहना है कि धीरे धीरे लॉकडाउन हटने के साथ बैंक मांग बढऩे के हिसाब से तैयारियां कर रहे हैं। खासकर त्योहारों के दौरान टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं की खरीद बढ़ती है। इसे देखते हुए बैंकों के बीच मांग में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेने की प्रतिस्पर्धा बढ़ी है।  
एसबीआई के एमडी (रिटेल ऐंड डिजिटल बैंकिंग) सीएस सेट्टी ने कहा कि देश अब कोविड-19 के बाद के दौर से गुजर रहा है, ऐसे में ग्राहकों की मांग बढ़ी है। एसबीआई ग्राहकों की जरूरतों के मुताबिक लुभावने पेशकश जारी रखेगा।
इस महीने की शुरुआत में बैंक के नए चेयरमैन दिनेश खारा ने पदभार संभालने के बाद कहा था कि धीरे धीरे प्रतिबंध खत्म किए जाने के बाद  आर्थिक गतिविधियां भी धीरे धीरे जोर पकड़ेंगी और उनके  बैंक के कर्ज में अभी 6 से 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बैंक का घरेलू खुदरा कर्ज 12.85 प्रतिशत बढ़कर जून 2020 के अंत तक 7,48,800 करोड़ रुपये हो गया है।
हालांकि कुछ उपक्षेत्रों को लेकर चिंता बनी हुई है, लेकिन बैंक का कारोबार कोविड के पहले के स्तर के 70 से 80 प्रतिशत तक पहुंच गया है। खारा ने कहा था कि खुदरा कर्ज की वृद्धि दर बेहतर है।
निजी क्षेत्र के कर्जदाता येस बैंक ने भी कुछ लाभ देने की घोषणा की है, जिसमें कर्ज के प्रॉसेसिंग शुल्क माफ करना, नो-कॉस्ट ईएमआई, गिफ्ट वाउचर, कैश बैक आदि शामिल है। बैंक 100 प्रतिशत तक कार लोन की पेशकश कर रहा है और पहले की कार पर कार के मूल्य का 100 प्रतिशत कर्ज दे रहा है। साथ ही बैंक 35 साल के लिए बगैर किसी झंझट होम लोन की पेशकश कर रहा है।

First Published - October 21, 2020 | 11:51 PM IST

संबंधित पोस्ट