वित्त-बीमा > बैंक > एस. श्रीधर बने सेंट्रल बैंक के सीएमडी
वित्त मंत्रालय ने एस. श्रीधर को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (सीबीआई) का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। इससे पहले श्रीधर नैशनल हाउसिंग बोर्ड (एनएचबी) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक थे। वे एक्जिम बैंक के कार्यकारी निदेशक का पद भी संभाल चुके हैं।