भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती किए जाने के बाद भारतीय शेयर बाजारों में तेजी आने की आशंका के चलते आज शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 8 पैसे मजबूत हुआ है।
अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 51.46 के स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया, जिसमें कल बंद हुए 51.54/55 प्रति डॉलर के मुकाबले आज 8 पैसे की उछाल दर्ज की गई है।
विदेशी मुद्रा के कारोबारियों का कहना है कि केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती किए जाने से भारतीय शेयर बाजारों में तेजी बने रहने की आशंका है और इसके चलते विदेशी फंडों में पूंजी प्रवाह में तेजी देखी जा रही है। मसलन रुपया, डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ।
साथ ही कारोबारियों का मानना है कि बैंकों और निर्यातकों द्वारा डॉलर की बिक्री किए जाने तथा डॉलर के मुकाबले अन्य विदेशी मुद्राओं में आई तेजी के कारण भी रुपये में उछाल देखी जा रही है।