घरेलू शेयर बाजारों से पूंजी बाह्यप्रवाह की आशंकाओं के बीच रुपए में तीन दिन से जारी बढ़त आज रूक गई और रुपया 33 पैसे टूटकर 50.37 पर आ गया।
एशिया की अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती से भी रुपए पर दबाव बना। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अपने पूर्व बंद भाव 50.04/05 से 33 पैसे टूटकर 50.37 पर रहा।
