facebookmetapixel
HUL के शेयरों में उछाल, Q2 नतीजों के बाद 3% की तेजीAI क्रांति के बीच Meta ने 600 लोगों को नौकरी से निकाला, टॉप-लेवल हायरिंग पर फोकसDefence PSU के Q2 रिजल्ट की डेट घोषित! इस तारीख को हो सकता है डिविडेंड का बड़ा ऐलानग्रीन कार्ड होल्डर्स के लिए चेतावनी! लंबे समय तक विदेश में रहने पर हो सकता है प्रवेश रोकBPCL Q2 रिजल्ट की डेट तय! इस दिन हो सकता है डिविडेंड का बड़ा ऐलानRussian oil: अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद रूस से भारत की तेल सप्लाई लगभग बंद होने की संभावनाSwiggy Q2 रिजल्ट की डेट हुई घोषित! जानिए कब आएंगे कंपनी के तिमाही नतीजेASEAN Summit: पीएम मोदी नहीं जाएंगे मलेशिया, इस बार वर्चुअली ही होंगे शामिलभारत में Apple की बड़ी छलांग! 75 हजार करोड़ की कमाई, iPhone 17 बिक्री में चीन को भी पीछे छोड़ाInfosys buyback: नंदन नीलेकणी-सुधा मूर्ति ने ठुकराया इन्फोसिस का ₹18,000 करोड़ बायबैक ऑफर

Rs. 2,000 Note: RBI ने सात अक्टूबर तक बढ़ाई नोट बदलने की अंतिम तारीख, बाद में भी कर सकेंगे एक्सचेंज

2,000 रुपये के नोट बदलने के संबंध में सूचना देते हुए RBI ने बताया कि लगभग 3.42 लाख करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट मई से 29 सितंबर तक बैंकों में वापस आए हैं।

Last Updated- September 30, 2023 | 8:11 PM IST
SC refuses urgent hearing on plea challenging RBI decision on Rs. 2000 note

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2,000 रुपये के नोट वापस लेने की तारीख सात अक्टूबर तक बढ़ाई। केंद्रीय बैंक ने कहा कि जनता इस तारीख तक बैंक नोट जमा कर सकती है या बदल सकती है। केंद्रीय बैंक RBI की तरफ से उन लोगों के लिए यह राहत की खबर है जिन्होंने अपने पास रखी 2,000 के नोटों को अभी तक नहीं बदला था।

2,000 रुपये के नोट बदलने के संबंध में सूचना देते हुए RBI ने बताया कि जनता ने 19 मई से 29 सितंबर तक कुल 3.42 लाख करोड़ रुपये के 2,000 रुपये के नोट वापस किए हैं। केंद्रीय बैंक ने कहा कि अब तक बदले गए नोट इस मूल्य वर्ग में कुल प्रचलित मुद्रा का 96 प्रतिशत है।

7 अक्टूबर के बाद भी जमा कर सकेंगे 2,000 रुपये के नोट

केंद्रीय बैंक ने आज कहा कि 2,000 रुपये के नोट सात अक्टूबर के बाद भी वैध मुद्रा बने रहेंगे, लेकिन इन्हें केवल RBI कार्यालयों में ही बदला जा सकेगा।

रिजर्व बैंक ने कहा कि देशभर में 19 RBI कार्यालय 2,000 रुपये की नोटों को बदलने का काम करेंगे। इन नोटों को बदलने की अधिकतम सीमा एक बार में 20,000 रुपये ही रहेगी। इससे ज्यादा रकम एकबार में नहीं बदली जा सकती है। जिन्हें भी नोट बदलवाना है वे उसे RBI कार्यालय भेज सकते हैं।

RBI ने कहा कि इन कार्यालयों पर जब कोई व्यक्ति या संस्थाएं नोट भेजेंगी तो उसके बराबर की रकम उनके बैंक खाते में भेज दी जाएगी यानी क्रेडिट कर दी जाएगी।

RBI ने कहा कि कोई भी व्यक्ति या संस्था अगर चाहें तो 2,000 रुपये की इन नोटों को भारतीय डाक के माध्यम से भी RBI कार्यालयों को भेज सकती हैं। नोट मिलने के बाद उतनी रकम को सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

केंद्रीय बैंक ने जब भी कोई नोट बदलवाने आएगा या पोस्ट के माध्यम से भेजेगा तो उसे अपना एक वैलिड आईडी डॉक्यूमेंट सबमिट करना होगा और साथ ही RBI के अन्य नियमों का पालन करना होगा।

30 सितंबर से एक सप्ताह बढ़ी लास्ट डेट

अभी तक की नोटिफिकेशन के मुताबिक, आप 7 अक्टूबर के बाद बैंकों या अन्य जगहों पर 2,000 रुपये की नोट नहीं बदल सकेंगे। ऐसे में जरूरी है कि आप बैंक या ATM में जाकर अपनी नोटों को बदल लें। अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो ये कागजी नोटें आपके लिए मजह कागज की टुकड़ा या पुरानी यादें बनकर रह जाएंगी।

गौरतलब है कि आज यानी 30 सितंबर 2023 तक ही दो हजार रुपये के नोट बदलने की आखिरी तारीख थी। इस बीच कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। कुछ लोगों को उम्मीद थी कि काफी संख्या में नोट जमा हो चुके हैं, ऐसे में RBI नोट बदलने की तारीख नहीं बढ़ाएगा और 2,000 रुपये की नोट की वैधता समाप्त हो जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब आपके पास 7 दिन का वक्त और है। इस दौरान आप किसी भी बैंक या ATM में जाकर नोट जमा कर सकते हैं।

नोटबंदी के बाद शुरू हुआ था 2,000 रुपये के नोटों का चलन

बता दें कि 8 नवंबर, 2016 को पुराने 500 रुपये और 1,000 रुपये के नोट को बंद करने की घोषणा की गई जिसके बाद 2,000 रुपये के नोट को मुख्य रूप से अर्थव्यवस्था में मुद्रा आवश्यकता को तेजी से पूरा करने के तौर पर पेश किया गया और 350 करोड़ से ज्यादा नोटों की सप्लाई तेजी से की गई।

इस दौरान RBI ने बैंकों से 2,000 रुपये के नोट जारी नहीं करने के लिए कहा है। RBI ने कहा था कि 2018-19 से ही 2,000 रुपये के नोटों की छपाई बंद की जा चुकी है। इसके बाद से 2,000 रुपये के नोटों का चलन लगातार घट रहा है। 31 मार्च, 2018 को 2,000 रुपये के कुल 6.73 लाख करोड़ रुपये के नोट (चलन में कुल नोट का 37.3 फीसदी) चलन में थे, जो 31 मार्च, 2023 को घटकर 3.62 लाख करोड़ रुपये या 10.8 फीसदी रह गए।

First Published - September 30, 2023 | 5:43 PM IST

संबंधित पोस्ट