facebookmetapixel
Stock Market Today: शेयर बाजार की हो सकती है पॉजिटिव शुरुआत, RBI की आज से MPC बैठकStocks to Watch Today: Tata Motors से Oil India तक, निवेश, ऑर्डर और नियुक्तियों के साथ ये कंपनियां रहेंगी फोकस मेंInd vs Pak: भारत ने जीता एशिया कप 2025, लेकिन खिलाड़ियों ने ट्रॉफी लेने से किया इनकारAsia Cup 2025: एशिया कप भारतीय क्रिकेट टीम के नाम, फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से पटकाViasat देगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन को नया आकार! भारत में स्टार्टअप के साथ मिनी जियोसैटेलाइट बनाने के लिए कर रही बातचीतथर्ड पार्टी दवा उत्पादन को मिलेगा दम, नए बाजारों में विस्तार को बढ़ावा मिलने की उम्मीदBS Poll: रीपो रेट में बदलाव के आसार नहीं, महंगाई पर दिखेगा जीएसटी कटौती का असर!HAL: तेजस एमके-1ए और बढ़ते ऑर्डर बुक के साथ 20% रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन में सुधार की उम्मीदगायतोंडे की 1970 की पेंटिंग 67.08 करोड़ रुपये में बिकी, भारतीय कला की नई कीर्तिमान कायमPM मोदी बोले: RSS की असली ताकत त्याग, सेवा और अनुशासन में निहित, 100 वर्ष की यात्रा प्रेरणादायक

RBI ने इन दो बड़े प्राइवेट बैंकों पर लगाया करोड़ों का जुर्माना, जानें वजह

RBI के अनुसार, बैंक ने ऐसे खाताधारकों के लिए बचत खाते खोले जो इसके योग्य नहीं थे। साथ ही, बैंक ग्राहकों को यूनिक कस्टमर आईडी (UCIC) देने में भी नाकाम रहा।

Last Updated- September 11, 2024 | 7:13 AM IST
RBI fine on banks
Representative image

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंगलवार (10 सितंबर) को घोषणा की कि उसने दो प्रमुख निजी बैंकों, एक्सिस बैंक लिमिटेड (Axis Bank) और एचडीएफसी बैंक लिमिटेड (HDFC Bank) पर विभिन्न नियामक निर्देशों का पालन न करने के कारण जुर्माना लगाया है। आरबीआई ने 3 सितंबर 2024 को एक्सिस बैंक पर ₹1.91 करोड़ और एचडीएफसी बैंक पर ₹1 करोड़ का जुर्माना लगाया। यह कार्रवाई बैंकों द्वारा नियामक नियमों का सही तरीके से पालन न करने के कारण की गई है।

Axis Bank पर इस वजह से लगा जुर्माना

ऐक्सिस बैंक पर ₹1.91 करोड़ का जुर्माना भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की जांच के बाद लगाया गया है। यह जांच 31 मार्च 2023 तक की बैंक की वित्तीय स्थिति के आधार पर की गई थी। इस दौरान बैंक द्वारा बैंकिंग नियमों के कई उल्लंघन पाए गए, जिसके चलते यह जुर्माना लगाया गया।

RBI के अनुसार, बैंक ने ऐसे खाताधारकों के लिए बचत खाते खोले जो इसके योग्य नहीं थे। साथ ही, बैंक ग्राहकों को यूनिक कस्टमर आईडी (UCIC) देने में भी नाकाम रहा। इसके अलावा, बैंक ने ₹1.60 लाख तक के कृषि ऋण के लिए सही तरीके से गिरवी संपत्ति को सुरक्षित नहीं किया।

यह भी पढ़ें: बैंक जमा की तुलना में ऋण वृद्धि अधिक होने से नकदी की चुनौतियां संभवः रिपोर्ट

RBI ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि एक्सिस बैंक पर 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना ‘जमा पर ब्याज दर’, ‘अपने ग्राहक को जानें (KYC)’, और ‘कृषि ऋण प्रवाह – बिना गिरवी के कृषि ऋण’ जैसे नियमों का पालन न करने के कारण लगाया गया है।

HDFC Bank पर भी लगा जुर्माना

इसी तरह की कार्रवाई में, एचडीएफसी बैंक पर भी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ₹1 करोड़ का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना बैंक द्वारा “जमा पर ब्याज दर, रिकवरी एजेंटों की नियुक्ति और बैंकों में ग्राहक सेवा” से जुड़े आरबीआई के दिशा-निर्देशों का पालन न करने के कारण लगाया गया है।

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने बैंक की वित्तीय स्थिति के आधार पर 31 मार्च 2022 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ISE 2022 (निगरानी मूल्यांकन के लिए वैधानिक निरीक्षण) किया।

यह भी पढ़ें: PNB और बैंक ऑफ महाराष्ट्र क्यूआईपी के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाएंगे

एक्सिस बैंक- एचडीएफसी बैंक शेयर प्राइस

बीएसई पर मंगलवार को एक्सिस बैंक लिमिटेड के शेयर ₹1,187.00 पर बंद हुए, जो ₹16.35 यानी 1.40% की बढ़त दर्शाते हैं। वहीं, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के शेयर ₹1,650.60 पर बंद हुए, जिसमें ₹3.10 यानी 0.19% की मामूली बढ़त दर्ज की गई।

First Published - September 11, 2024 | 7:13 AM IST

संबंधित पोस्ट