facebookmetapixel
पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देशमद्रास हाईकोर्ट ने EPFO के 18 जनवरी के सर्कुलर को रद्द किया, कर्मचारियों को हाई पेंशन का विकल्प मिलेगाबिहार को चुनावी तोहफा: ₹7,600 करोड़ की रेल-हाईवे परियोजनाओं को मंजूरी, 5 जिलों को मिलेगा फायदा

पीएसबी बेचेगा 30 फीसदी हिस्सेदारी

Last Updated- December 07, 2022 | 3:01 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र के कर्ज देने वाले पंजाब एंड सिंध बैंक अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए अपनी 25 से 30 फीसदी हिस्सेदारी को बेचने की तैयारी में है।


वह अपनी हिस्सेदारी को अक्टूबर तक प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए बेच सकते हैं। इसके जरिए बैंक कुल 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की सोच रहा है जो उसके विस्तार में सहायक साबित होगा।

दिल्ली स्थित बैंक के मुख्यालय ने शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल होने के कारण पैसे जुटाने के लिए आईपीओ के बजाए प्राइवेट प्लेस्मेंट के जरिए पैसे जुटाना सही समझा है। इस बारे में एक सूत्र के मुताबिक  इस वक्त आईपीओ के जरिए पैसे जुटाने की कोई संभावना नही है।

जबकि प्राइवेट प्लेसमेंट प्रक्रिया के द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों मसलन जीवन बीमा निगम, यूटीआई और स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया में पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयरों को डाइल्यूट किया जाएगा। हालांकि डाइल्यूशन प्रक्रिया सिर्फ सरकारी कंपनियों के साथ ही किया जाएगा ऐसा नही है।

प्राइवेट कंपनियों की संभावना को भी पूरी तरह से खारिज नही किया गया है। इस बारे में एक सूत्र के मुताबिक यह पूरी तरह से प्राइवेट सेक्टर की दिलचस्पी पर  निर्भर करता है। प्राइवेट प्लेस्मेंट प्रक्रिया से पहले सरकार निवेशकों को आकर्षित करने के लिए बैंक की इक्विटी पूंजी को फिर से तैयार करेगी। कुल 743 करोड़ रुपये की पेड अप पूंजी में से सरकार 550 करोड़ रुपये को प्रिफे रेंशियल शेयरों और डेट इंस्ट्रूमेंटों में तब्दील करेगी। खासकर प्रारंभ के सालों में इन दोनो से मिलने वाले रिटर्नों पर छूट भी दी जा सकती है।

इक्विटी को तैयार करने के काम का अगस्त के अंत तक पूरा हो जाने की संभावना है। इस काम के पूरा हो जाने के बाद 743 करोड़ रुपये में शुद्ध इक्विटी गिरकर 180 करोड़ रुपये हो जाएगी। प्राइवेट प्लेसमेंट और कैपिटल स्ट्रक्चरिंग के बारे में यूनियन कैबिनेट के द्वारा भी जल्द ही विचार विमर्श किए जाने की संभावना है। साल 2004-05 में पंजाब एंड सिंध एकमात्र ऐसा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक था  जिसे घाटा झेलना पड़ा था। लेकिन फिर उसके बाद से बैंक ने पिछले तीन वित्तीय वर्षों में मुनाफा ही दर्ज किया है।

सूत्रों के मुताबिक एक मझौले स्तर का बैंक होने के नाते खुद को बड़ा करने के लिए इसे अपने कारोबार को गति प्रदान करने की जरूरत है। बैंक के द्वारा बैड लोन की आक्रामक रूप से रिकवरी करने के कारण इसे अपने कुल एनपीए यानी नॉन परफॉर्मिंग एसेट् को कम करने में सफलता साबित हो सकी है। 2004-05 में बैंक का कुल एनपीए जहां 17.17 फीसदी था वहीं यह 2007-08 में गिरकर 0.74 फीसदी हो गया है।

First Published - August 4, 2008 | 10:20 PM IST

संबंधित पोस्ट