facebookmetapixel
लेबर कोड का सीधा असर, प्राइवेट बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों का खर्च बढ़ाGold silver price today: सोने चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चांदी 3 लाख रुपये पारचांदी ने बनाया इतिहास: MCX पर पहली बार ₹3 लाख के पारBCCL IPO Listing Today: कोल इंडिया की सहायक कंपनी के आईपीओ की धमाकेदार शुरुआत, 96% के प्रीमियम पर हुआ लिस्टपैसों के दम पर अमीर चुनाव खरीद लेते हैं? 66 देशों के सर्वे में बड़ा दावाIOC Q3 results: फरवरी में आएंगे नतीजे, जानिए पूरा शेड्यूलStock Market Update: बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 600 अंकों की गिरावट के साथ दिन के निचले स्तर पर; निफ्टी 25,500 के करीबबजट पर शेयर बाजार की नजर: किन सेक्टरों पर बरसेगा सरकार का पैसा? जानें 5 ब्रोकरेज की रायBudget 2026: FY27 के यूनियन बजट से शेयर बाजार को क्या उम्मीदें हैंStocks To Watch Today: Tata Group से लेकर Vedanta तक, आज के कारोबार में ये शेयर रहेंगे सुर्खियों में; जानिए पूरी लिस्ट

सैट में कोटक महिंद्रा बैंक के ​खिलाफ एनएसई आदेश रद्द

Last Updated- December 11, 2022 | 4:07 PM IST

प्रतिभूति अपील पंचाट (सैट) ने नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और सेंट्रल डिपोजिटरी सर्विसेज द्वारा जारी उन आदेशों को रद्द कर दिया है, जिनमें कोटक महिंद्रा बैंक को  आर्केडिया शेयर ऐंड स्टॉक ब्रोकर्स द्वारा गिरवी शेयरों को जब्त नहीं करने को कहा गया था।  फरवरी, 2021 में एनएसई ने निजी क्षेत्र के ऋणदाता कोटक महिंद्रा बैंक को गिरवी शेयरों का सही मालिकाना हक सुनि​श्चित न होने तक इन प्रतिभूतियों की बिक्री करने से रोक दिया ​था। सीडीएसएल ने तब डेबिट फ्रीज का आदेश जारी किया, कोटक महिंद्रा बैंक को गिरवी शेयरों पर कब्जा करने और अपना बकाया वसूलने से रोका गया था। बैंक तब इस कदम को चुनौती देते हुए सैट की शरण में चला गया।
 

मार्च, 2018 में आर्केडिया ने कोटक महिंद्रा बैंक से शेयर गिरवी के जरिये ऋण हासिल किया था। बैंक के साथ अपने समझौते में आर्केडिया ने यह स्पष्ट किया था कि वह इन प्रतिभूतियों की कानूनी मालिक थी और प्रतिभूतियों को किसी भी तरह से प्रतिबं​धित नहीं किया जाएगा। दिसंबर 2020 के आसपास आर्केडिया अपने भुगतान में विफल रहने लगी, जिसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक ने 15 फरवरी 2021 को अपने ऋण वापस मंगाने पर जोर दिया और ब्रोकर को सूचित किया कि वह अपना पैसा नहीं मिलने पर गिरवी शेयरों पर कब्जा जमाने के लिए बाध्य होगा। 
 

इस बीच, एनएसई ने 4 फरवरी, 2021 को एक आदेश जारी कर कोटक महिंद्रा बैंक को तब तक गिरवी शेयरों को नहीं बेचने की सलाह दी, जब तक कि इन शेयररों का स्वामित्व स्टॉकब्रोकर डीमैट खातों में सुनि​श्चित नहीं हो जाता। यह घटनाक्रम उन आरोपों के बीच सामने आया कि आर्केडिया ने ऋण पाने के लिए ऋणदाताओं के पास गलत तरीके से अपने ग्राहकों के शेयर गिरवी रखे।कोटक महिंद्रा बैंक के वकीलों ने सैट के समक्ष तर्क पेश किया था कि एनएसई को गिरवी शेयरों पर कब्जा जमाने से उसे रोकने का अ​धिकार नहीं है, क्योंकि वह ट्रेडिंग सदस्य नहीं था और इसलिए उसके नियमों से बंधा हुआ नहीं है। दूसरी तरफ, एनएसई के अ​धिवक्ता ने तर्क पेश किया कि उसे ऐसी किसी भी तरह की कार्यवाही करने का अ​धिकार है, जो निवेशकों के हितों की सुरक्षा के लिए जरूरी हो।  इस बीच, एक फॉरेंसिक रिपोर्ट में कहा गया था कि ग्राहकों के शेयर वास्तव में ब्रोकर द्वारा अवैध तरीके से गिरवी रखे गए  थे। हालांकि सैट ने कहा कि एनएसई और सीडीएसएल को गैर-कारोबारी सदस्य को निर्देश जारी करने के अ​धिकार नहीं थे। सैट ने अपने आदेश में कहा, ‘हमारा मानना है कि प्रतिवादी 1 (एनएसई) को एक स्टॉक एक्सचेंज के तौर पर सिर्फ अपने कारोबारी सदस्यों के ​खिलाफ आदेश देने का अ​धिकार है और वह किसी अन्य इकाई के ​खिलाफ निर्देश जारी नहीं कर सकता,  जो कारोबारी सदस्य नहीं है। 

(डिस्क्लेमर : बिजनेस स्टैंडर्ड प्रा. लि. में कोटक समूह के नियंत्रण वाली इकाइयों की बहुलांश हिस्सेदारी है)

First Published - August 30, 2022 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट