facebookmetapixel
एनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रियाबिहार चुनाव में वोटों की बाढ़! SIR विवाद के बीच रिकॉर्ड 66.9% मतदान से सभी चौंकेअक्टूबर में निचले स्तर पर खुदरा महंगाई, जीएसटी दरों में कमी असरहिल स्टेशनों में प्रॉपर्टी की डिमांड बूम पर! देहरादून से मनाली तक कीमतों में जबरदस्त उछाल90 रुपये तक डिविडेंड का मौका! 14-15 नवंबर को 30 कंपनियों के शेयर होंगे एक्स डिविडेंडआईपीओ से पहले 1 अरब डॉलर राजस्व की महत्त्वांकाक्षा : जसपेतीन दमदार स्टॉक्स में जोरदार ब्रेकआउट, एनालिस्ट ने बताए नए टारगेट और स्टॉप लॉस

बंधन बैंक का शुद्ध लाभ 5 फीसदी घटा

Last Updated- December 14, 2022 | 9:44 PM IST

निजी क्षेत्र के बंधन बैंक का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 5.3 फीसदी की गिरावट के साथ 920 करोड़ रुपये रह गया क्योंंकि बैंंक ने कोविड से जुड़ी अनिश्चितताओं के लिए अतिरिक्त प्रावधान किया जबकि उसकी शुद्ध ब्याज आय मजबूत रही। पिछले साल की समान अवधि में बैंक ने 971.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
हालांकि क्रमिक आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 67 फीसदी ज्यादा रहा। साथ ही बैंक ने इस तिमाही में अब तक का सबसे ज्यादा कर पूर्व लाभ 1,233 करोड़ रुपये अर्जित किया। बैंंक की शुद्ध ब्याज आय अस दौरान 26 फीसदी बढ़कर 1,923 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,539 करोड़ रुपये रही थी। गैर ब्याज आय हालांकि महज 6 फीसदी बढ़कर 381.8 करोड़ रुपये रही। शुद्ध ब्याज मार्जिन 8 फीसदी रहा, जो पिछले साल 8.2 फीसदी रहा था।
बैंंक का शेयर आज बीएसई पर 4 फीसदी की बढ़त के साथ 300.85 रुपये पर बंद हुआ। मानक परिसंपत्तियों के लिए बैंक ने तिमाही में 300 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया और इसके साथ ही बैंक का कुल अतिरिक्त प्रावधान 2,096 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
पिछली तिमाही में बैंक ने 849 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था, जिसमें कोविड के लिए 750 करोड़ रुपये का अतिकिरक्त प्रावधान शामिल है। बैंंक का सकल एनपीए 1.2 फीसदी र हा, जो पिछली तिमाही में 1.4 फीसदी रहा धा जबकि पिछले साल की समान अवधि में 1.8 फीसदी। इसी तरह शुद्ध एनपीए घटकर 0.4 फीसदी रह गया।

First Published - November 3, 2020 | 12:45 AM IST

संबंधित पोस्ट