facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

एनबीएफसी ने की उधारी खातों के पुनर्गठन की मांग

Last Updated- December 12, 2022 | 5:26 AM IST

महामारी की दूसरी लहर में कोविड-19 के तेज प्रसार और उस पर काबू पाने के लिए राज्य प्रशासन द्वारा लॉकडाउन लगाए जाने के बीच गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां कर्ज पुनर्गठन योजना को बहाल करने की मांग कर रही हैं, जिससे आर्थिक व्यवधानों से प्रभावित उधारी लेने वालों को राहत मिल सके। वित्त उद्योग विकास परिषद (एफआईडीसी) ने कहा है कि उन खातों के भी पुनर्गठन की सुविधा दूसरी बार मिलनी चाहिए, जिन्होंने इसके पहले पुनर्गठन का लाभ लिया है।
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को लिखे पत्र में उद्योग लॉबी समूह एफआईडीसी ने कहा, ‘कोविड-19 की दूसरी लहर को देखते हुए एमएसएमई सहित खुदरा उधारी लेने वालों और साथ ही खुदरा व थोक कारोबार से जुड़े उद्योग को कर्जदाताओं के तत्काल समर्थन की जरूरत है, जिससे आर्थिक गतिविधियां बहाल हो सकें। इस चुनौतीपूर्ण माहौल में उधारी लेने वाले और कर्जदाताओं को उम्मीद है कि रिजर्व बैंक एकमुश्त पुनर्गठन की 6 अगस्त 2020 की अधिसूचना को कम से कम 31 मार्च, 2022 तक के लिए बढ़ाएगा।
एफआईडीसी ने कहा कि उधारी लेने वाले खाते, चाहे उनका पुनर्गठन पहले भी हो चुका हो या नहीं हुआ हो, अगर 31 मार्च 2021 तक मानकों के मुताबिक रहे हैं तो उन्हें पुनर्गठन की अनुमति दी जानी चाहिए। साथ ही रिजर्व बैंक ऐसे खातों के पुनर्गठन के लिए कामत समिति की सिफारिशों के मुताबिक व्दिशानिर्देश जारी कर सकता है।  
यह भी मांग की गई है कि छोटे एनबीएफसी, जिनकी संपत्ति का आकार 500 करोड़ रुपये से नीचे है और वे वित्तपोषण के लिए बैंकों पर निर्भर हैं, के पुनर्गठन की जरूरत है। एफआईडीसी ने कहा, ‘इन छोटे एनबीएफसी को बैंकों व एफआई से अपने कर्ज के पुनर्गठन (एकमुश्त) की अनुमति दी जानी चाहिए। इससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि ये छोटे एनबीएफसी आगे बैंक फाइनैंस के पात्र बने रहेंगे। उनके संपत्ति देनदारी की स्थिति में कोई अंतर नहीं है। ऐसे में उन्हें नए कर्ज के साथ उनसे थोक व खुदरा कर्ज लेने वालों को समर्थन देने की जरूरत है।’ सक्रिय कारोबारियों में छोटे एनबीएफसी की हिस्सेदारी 75-80 प्रतिशत है। एफआईडीसी के निदेशक रमन अग्रवाल ने कहा कि बड़े एनबीएफसी के विपरीत वे संसाधन के लिए वाह्य वाणिज्यिक उधारी या बॉन्डों का सहारा नहीं ले सकते।

First Published - April 27, 2021 | 11:33 PM IST

संबंधित पोस्ट