facebookmetapixel
Provident Fund से निकासी अब और आसान! जानें कब आप अपना पूरा पैसा निकाल सकते हैं?Budget 2026: 1 फरवरी, रविवार को भी खुले रहेंगे शेयर बाजार, BSE और NSE का बड़ा ऐलानExplainer: ₹14 लाख की CTC वाला व्यक्ति न्यू टैक्स रिजीम में एक भी रुपया टैक्स देने से कैसे बच सकता है?SEBI का नया प्रस्ताव: बड़े विदेशी निवेशक अब केवल नेट वैल्यू से कर सकेंगे ट्रेड सेटलMarket This Week: तिमाही नतीजों से मिला सहारा, लेकिन यूएस ट्रेड डील चिंता से दबाव; सेंसेक्स-निफ्टी रहे सपाटIRFC 2.0: रेलवे से बाहर भी कर्ज देने की तैयारी, मेट्रो और रैपिड रेल में 1 लाख करोड़ का अवसरWipro Q3FY26 results: मुनाफा 7% घटकर ₹3,119 करोड़ पर आया, ₹6 के डिविडेंड का किया ऐलानBudget 2026 से क्रिप्टो इंडस्ट्री की बड़ी उम्मीदें! क्या इसको लेकर बदलेंगे रेगुलेशन और मिलेगी टैक्स में राहत?Value Funds: 2025 में रेंज-बाउंड बाजार में भी मजबूत प्रदर्शन, 2026 में बनेंगे रिटर्न किंग?Tiger Global tax case: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भारत की टैक्स ट्रीटी नीति में क्या बदला?

फंसे कर्जों के जल्द समाधान से एनएआरसीएल को सफलता

Last Updated- December 12, 2022 | 12:58 AM IST

 विश्लेषकों का मानना है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को राष्ट्रीय परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी (एनएआरसीएल), या ‘बैड बैंक’ का परिचालन जल्द शुरू करने की जो घोषणा की है, उसमें थोड़ी देरी हुई है। हालांकि, उन्होंने कहा कि यह कदम ‘संरचनात्मक रूप से सकारात्मक’ कदम है क्योंकि एनएआरसीएल में संकटग्रस्त परिसंपत्तियों के तेजी से समाधान पर ध्यान केंद्रित किया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि फंसे कर्जों के मसले को पांच वर्षों के भीतर सुलटा दिया जाए।

वर्ष 2016 में क्रिस वुड सीएलएसए में तत्कालीन प्रबंध निदेशक और इक्विटी रणनीतिकार थे और उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को सभी फंसे कर्जों को एक बैड बैंक में डाल देना चाहिए और निवेशकों को उनके लिए बोली लगाने का मौका देना चाहिए। इसके अलावा, 17 सितंबर के नोट में कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के विश्लेषक एम बी महेश ने इस बात की ओर इशारा किया था कि परिसंपत्ति गुणवत्ता समीक्षा (एक्यूआर) के तुरंत बाद या कर्ज फंसने का दबाव बनने की शुरुआत के वक्त ही बैड बैंक बनाना ज्यादा कारगर होता। 
एनएआरसीएल चरणबद्ध तरीके से करीब 2 लाख करोड़ रुपये में फंसी परिसंपत्तियों का अधिग्रहण करेगी और इन फंसे कर्जों को उधारदाताओं को 15 प्रतिशत नकद भुगतान करके स्थानांतरित किया जाएगा और शेष 85 प्रतिशत का भुगतान सिक्योरिटी रिसीट के माध्यम से किया जाएगा। एनएआरसीएल द्वारा जारी इन रिसीट को 30,600 करोड़ रुपये तक की सरकारी गारंटी दी जाएगी। बाजार पर नजर रखने वाले विश्लेषकों को उम्मीद है कि बैड बैंक, आगे बैंकों की बैलेंसशीट में सुधार कर सकता है और अग्रिम नकद भुगतान कर क्रमिक नकदी प्रवाह को बरकरार रख सकता है। हालांकि, समाधान में देरी होने से परिसंपत्ति के मूल्य में सेंध लग सकता है। जेफरीज के इक्विटी विश्लेषक प्रखर शर्मा का कहना है कि राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के तहत 40 मामलों में से इस्पात क्षेत्र के मामलों को निपटाया गया है और बैंकों के लिए बताई गई वैल्यू में कमी नगण्य रही लेकिन सबसे ज्यादा मुश्किल बिजली, ऑटो और उपभोक्ता क्षेत्रों में आ रही है जिसमें समाधान ढूंढना अभी बाकी है।

वह कहते हैं, ‘ऐतिहासिक रूप से, बैंक बट्टा खाते के ऋणों से लगभग 10 प्रतिशत वसूली की ही उम्मीद करते हैं और हमारा मानना है कि रिकवरी भी मोटे तौर पर इसी के अनुरूप हो सकती है।’ इसी तरह एसएमसी ग्लोबल के इक्विटी एनालिस्ट सिद्धार्थ पुरोहित कहते हैं कि तेज समाधान ही सफलता की कुंजी होगी।

First Published - September 18, 2021 | 12:16 AM IST

संबंधित पोस्ट