रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड ग्रुप की सहयोगी एबीएन एमरो बैंक ने मदन मेनन को भारत का अंतरिम कार्यकारी प्रमुख नियुक्त किया है। वे मीरा सान्याल की जगह लेंगे।
सान्याल दक्षिणी मुंबई से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं और इस वजह से वह 21 मार्च से 15 मई तक अवकाश पर रहेंगी।
मेनन बैंक की ग्लोबल बैंकिंग ऐंड मार्केट्स के प्रबंध निदेशक और कंट्री हेड हैं। फरवरी 2008 तक वह बार्कलेज कैपिटल और बार्कलेज बैंक इंडिया के सह सीईओ रह चुके हैं।
